27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Steel Bridge तमिलनाडु का दूसरा स्टील पुल टी.नगर में, दे​खिए कैसा है…

Steel Bridge : दो लेन वाले इस फ्लाईओवर में 53 स्टील के खंभे और 8.5 मीटर चौड़े तीन गर्डर होंगे। पुल के लिए उच्च गुणवत्ता वाले स्टील का उपयोग किया गया है जिसका जीवनकाल लगभग 50 वर्ष हो सकता है।

2 min read
Google source verification
Steel Bridge

दो लेन वाले इस फ्लाईओवर में 53 स्टील के खंभे और 8.5 मीटर चौड़े तीन गर्डर होंगे। पुल के लिए उच्च गुणवत्ता वाले स्टील का उपयोग किया गया है जिसका जीवनकाल लगभग 50 वर्ष हो सकता है।

Steel Bridge

सीआईटी नगर होकर अन्ना सालै और टी नगर को जोड़ने वाला 1.2 किलोमीटर का फ्लाईओवर 131 करोड़ में बनाया जा रहा है।

Steel Bridge

इसे बाद में मौजूदा नॉर्थ उस्मान रोड फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा। इससे समय की बचत होगी।