ऑटोमोबाइल

इस दिन लॉन्च होगा Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या होगी खासियत

2019 में इस स्कूटर को भारत में पेश भी किया जा चुका है और अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग डेट भी सामने आ गयी है। आपको बता दें कि कंपनी इसे 14 जनवरी 2020 को लॉन्च करने जा रही है।

Jan 08, 2020 / 03:50 pm

Vineet Singh

नई दिल्ली: काफी समय से भारत में Bajaj Chetak स्कूटर की वापसी की ख़बरों ने ज़ोर पकड़ा हुआ है। दरअसल कंपनी ने भारत में Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने का फैसला लिया है और 2019 में इस स्कूटर को भारत में पेश भी किया जा चुका है और अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग डेट भी सामने आ गयी है। आपको बता दें कि कंपनी इसे 14 जनवरी 2020 को लॉन्च करने जा रही है।
राष्ट्रीय राजमार्गों से हटाए जाएंगे स्पीड ब्रेकर्स, यात्रियों को मिलेगा ख़ास फायदा

पहले ऐसा कहा जा रहा था कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत तकरीबन 1.20 लाख रुपये ( एक्स शोरूम ) हो सकती है लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 1 लाख से कम भी की जा सकती है जिससे ये आसानी से ग्राहकों के बजट में फिट हो जाए। कंपनी ने अपनी प्रो बाइकिंग शोरूम खोला हुआ है जो फिलहाल ktm बाइक्स की बिक्री कर रहा है और इसी के जरिए कंपनी Chetak स्कूटर और husqvarna मोटरसाइकिल की बिक्री करेगी।
Bajaj Chetak की बुकिंग लॉन्च के बाद शुरू की जाएगी। इस स्कूटर में 4kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि एक लीथियम आयन बैटरी से पावर हासिल करेगा। यह स्कूटर एक बारी चार्ज होने पर Eco मोड पर 95 किलोमीटर तक का सफर तय करेगा और Sport मोड पर 85 किलोमीटर तक का सफर तय करेगा।
बजाज ऑटो ( Bajaj Auto ) ने चेतक ( Chetak ) का प्रोडक्शन 2006 में बंद कर दिया था। बजाज का फोकस स्कूटर की बजाए बाइक्स बनाने पर शिफ्ट हो गया। लेकिन अब एक बार फिर से कंपनी ने स्कूटर मार्केट पर फोकस करने के लिए अपने फ्लैगशिप स्कूटर को री लॉन्च करने का ऐलान किया है। चलिए आपको बताते हैं कि इस स्कूटर में क्या खास है।
इन फीचर्स से लैस होगा स्कूटर

लीक हुई फोटो के मुताबिक चेतक चिक में चौड़े फ्रंट ऐप्रन, कर्व साइड पैनल और बड़े रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें अलॉय व्हील, फ्रंट व रियर disc ब्रेक, LED हेडलैम्प और टेल लैम्प्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) मिलेगा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और बैटरी रेंज जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
सलमान ने को-एक्टर किच्चा सुदीप को गिफ्ट की BMW M5, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

कीमत-इस स्कूटर की कीमत एक लाख रुपये के आसपास हो सकती है। वहीं डिलीवरी की बात करें तो इसकी डिलीवरी कई फेज में की जाएगी। कंपनी सबसे पहले इसे अपने होम टाउन पुणे और बैंगलोर में उपलब्ध कराएगी उसके बाद देश के अन्य शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी ।

Home / Automobile / इस दिन लॉन्च होगा Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या होगी खासियत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.