1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bajaj Platina 110 H Gear BS6 2020 भारत में लॉन्च, महज 3,000 बढ़ी कीमत

Bajaj Platina 110 H Gear BS6 2020 में 115 सीसी का इंजन लगाया गया है जो एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी से लैस है। यह इंजन 8 पॉइंट 8.44 एचपी की मैक्सिमम पावर और 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vineet Singh

Apr 25, 2020

Bajaj Platina 110 H Gear BS6 2020

Bajaj Platina 110 H Gear BS6 2020

नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने भारत में अपनी बेहद ही पॉपुलर माइलेज बाइक बजाज प्लैटिना 110 एच गियर को bs6 ( Bajaj Platina 110 H gear bs6 ) ( 2020 Bajaj Platina 110 H gear ) इंजन के साथ। आपको बता दें कि दशकों से यह बाइक भारतीयों की पसंद रही है क्योंकि इसे चलाना और इसे खरीदना बेहद ही किफायती है।

इंजन और पावर ( Bajaj Platina 110 H gear bs6 engine )

इंजन और पावर की बात करें तो बजाज प्लैटिना 110 h गियर bs6 में 115 सीसी का इंजन लगाया गया है जो एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी से लैस है। यह इंजन 8 पॉइंट 8.44 एचपी की मैक्सिमम पावर और 9.81 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दें कि यह इंजन फाइव स्पीड गियर बॉक्स से लैस है। ( Bajaj Platina 110 H gear bs6 mileage ) ( Bajaj Platina 110 H gear bs6 colors )( Bajaj Platina 110 H gear bs6 images )

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में इंजन के अलावा कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसके लुक, डिजाइन और फीचर्स वैसे ही हैं जैसे bs6 बाइक में थे। इस बाइक में आपको पहले की तरह ही एलइडी डीआरएल हैलोजन हेडलैंप, ब्लैक एलॉय व्हील्स और डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा।

कीमत

कीमत की बात करें तो पुरानी प्लैटिना एच गियर से इस बाइक की कीमत में महज ₹3431 की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद अब इस बाइक की कीमत 59802 रुपए है।