ऑटोमोबाइल

मैकेनिकल इंजीनियर ने तैयार किया AC हेलमेट, बाइकर्स को मिलेगी गर्मी और उमस से राहत

Bengluru के इंजीनियर ने तैयार किया है ये हेलमेट
गर्मी में हेलमेट को रखता है ठंडा
एक महीने तक खुद ही की है टेस्टिंग

Sep 12, 2019 / 11:14 am

Vineet Singh

नई दिल्ली: इस समय गर्मी और उमस का मौसम है। इस मौसम में कार चलाने वालों को तो गर्मी नहीं लगती क्योंकि कार में AC होता है लेकिन बाइकर्स को काफी मुश्किल होती है क्योंकि गर्मी के मौसम में काफी उमस हो जाती है और हेलमेट में सफोकेशन होने लगता है। बाइकर्स की इस समस्या को समझते हुए बेंगलुरु के एक मैकेनिकल इंजीनियर ने कमाल का आविष्कार किया है जो बाइक चलाते समय बाइकर्स को गर्मी नहीं लगने देगा।

हेलमेट पहनने के बावजूद कट सकता है चालान, बचने के लिए पढ़ें ये खबर

दरअसल इस इंजीनियर ने एक ख़ास तरह के Helmet AC का आविष्कार किया है जो ठीक उसी तरह काम करता है जिस तरह से आपके घर में लगा हुआ AC काम करता है। दरअसल संदीप दहिया नाम के शख्स ने इस ख़ास हेलमेट को तैयार किया है। संदीप एक मल्टीनेशनल कंपनी के डायरेक्टर इंजीनियर हैं। संदीप काफी समय से लोगों की सहूलियत के हिसाब से हेलमेट तैयार कर रहे हैं।

संदीप पिछले साढ़े चार साल से हेलमेट तैयार कर रहे हैं और इतने सालों की मेहनत के बाद वो AC हेलमेट को बनाने में सफल हो पाए हैं। यह एसी हेल्मेट बाइक की बैटरी से सप्लाई होने वाले डीसी पावर (12 वोल्ट) पर काम करता है। कूलिंग इफेक्ट के लिए किसी अन्य एक्सटर्नल एनर्जी की आवश्यकता नहीं होती है।

क्या है इस हेलमेट की खासियत

इस AC हेलमेट का वजन 1.7 किलोग्राम है। मार्केट में मिलने वाले हेलमेट से ये दुगना भारी है। इस हेलमेट के साथ ही आपको इससे जुड़ा हुआ एक ट्यूब भी मिलता है जो हेलमेट के अंदर के टेम्प्रेचर को कम करता है। इस हेलमेट का दूसरा पार्ट किसी बैग की तरह होता है जिसे आप बाइक चलाते समय पहन सकते हैं। पहनने वाली यूनिट में रिवर्स थर्मो कपल, हीट ऐक्सचेंजर, कंट्रोल और ब्लोवर शामिल हैं।

इस हेलमेट में लगा हुआ हीट एक्सचेंजर हेलमेट में जरूरी कूलिंग पहुंचाता है जिससे बाइक चलाने वाले शख्स का सिर ठंडा रहता है और उसे गर्मी का एहसास नहीं होता है। इस हेलमेट की ख़ास बात ये है कि इसमें अलग से पानी भरने या फिर बर्फ की जरूरत नहीं होती है। ये हेलमेट खुद ही कूलिंग करता है। इस हेलमेट की कूलिंग को एक कंट्रोलर से नियंत्रित किया जा सकता है।

BS-6 इंजन वाला Honda activa 125 हुआ लॉन्च, जेब और पर्यावरण दोनों को मिलेगी राहत

एक महीने खुद ही की इस हेलमेट की टेस्टिंग

आपको बता दें कि संदीप एक महीने से लगातार इस हेलमेट को पहनकर घर से ऑफिस जाते हैं। दरअसल वो इस हेलमेट को टेस्ट कर रहे थे जिससे जब ये मार्केट में आए तब इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही ये हेलमेट मार्केट में लॉन्च हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक़ इस हेलमेट की कीमत 3 से 4 हजार के बीच हो सकती है।

Hindi News / Automobile / मैकेनिकल इंजीनियर ने तैयार किया AC हेलमेट, बाइकर्स को मिलेगी गर्मी और उमस से राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.