scriptडेली 100km का करते हैं सफ़र तो ये बेहद सस्ती बाइक्स बनेंगी आपकी हमसफ़र, माइलेज है 100 के पार | Best 100cc bikes with 100kmpl plus mileage TVS Sport Hero HF 100 Bajaj Platina | Patrika News
ऑटोमोबाइल

डेली 100km का करते हैं सफ़र तो ये बेहद सस्ती बाइक्स बनेंगी आपकी हमसफ़र, माइलेज है 100 के पार

देश में 100cc और 110 cc बाइक्स का बाजार भी काफी बढ़ा होता जा रहा है। अगर आप डेली 100 किलोमीटर के आस-पास की दूरी तय करते हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बेस्ट बाइक्स के ऑप्शन बता रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

Nov 03, 2022 / 04:27 pm

Bani Kalra

best_bikes.jpg

इस समय देश में एक से बढ़कर एक बाइक्स मौजूद हैं। लेकिन सबसे ज्यादा एंट्री लेवल बाइक्स की डिमांड रहती है और बिक्री के मामले में भी ये काफी आगे हैं। देश में 100cc और 110 cc बाइक्स का बाजार भी काफी बढ़ा होता जा रहा है। अगर आप डेली 100 किलोमीटर के आस-पास की दूरी तय करते हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बेस्ट बाइक्स के ऑप्शन बता रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

hero.jpg

 

Hero HF 100 (माइलेज: 67 kmpl)

 

हीरो मोटोकॉर्प की HF 100 अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 51 हजार रुपये है। ARAI के मुताबिक यह बाइक 67 kmpl तक की माइलेज निकाल सकती है। इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ 97.2cc का इंजन दिया है, जो कि 8.36 PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में मेटल ग्रैब रेल, ब्लैक थीम पर बेस्ड एग्जॉस्ट, क्रैश गार्ड, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

बाइक के लुक बेहतर करने के लिए इसमें नए ग्राफिक्स का सहारा लिया गया है। इस बाइक में 9.1 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है। बाइक के फ्रंट और रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। Hero HF 100 की कीमत 55,450 रुपये (एक्स-शो रूम कीमत) से शुरू होती है।

bajaj.jpg


Bajaj Platina 110 (माइलेज:104kmpl)

बजाज प्लेटिना 110 अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर बाइक है। इंजन की बात करें तो इसमें 115 cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जोकि 8.6 PS की पावर और 9.81 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इस इंजन में इलेक्ट्रॉनिक फ्लूल इंजेक्शन सिस्टम भी दिया गया है। ARAI के मुताबिक यह बाइक 104 Kmpl की माइलेज देती है।

इस बाइक में क्विल्ट सीटें, नाइट्रॉक्स स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग सस्पेंशन, इंटीग्रेटेड डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में ABS सेफ्टी फीचर के साथ 240 mm फ्रंट disc brake की सुविधा दी गई है जबकि इसके रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 69,216 रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: आ रही हुई Hyundai की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV! इतनी होगी कीमत, Tata Punch से होगा असली मुकाबला

tvs.jpg


TVS Sport (माइलेज: 110kmpl)

110cc बाइक सेगमेंट में TVS Sport काफी ज्यादा पसंद की जाती है, इसमें स्टाइल के साथ बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है। इसका इंजन भी बेहद किफायती है और जोकि शानदार माइलेज देता है। TVS Sport में 110cc का इंजन लगा है जोकि 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ET-Fi टेक्नोलॉजी की मदद से यह बाइक 15 फीसदी की ज्यादा माइलेज देती है। एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड के मुताबिक इस बाइक ने माइलेज का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। रिकॉर्ड के मुताबिक TVS Sport एक लीटर में 110.12 kmpl की माइलेज देती है।

बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है। इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है। बाइक में लगे फ्रंट और रियल सस्पेंशन अच्छे हैं जोकि खराब रास्तों पर अपना काम आसानी से कर जाते हैं। बाइक के फ्रंट और रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। बाइक का वजन 110 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड-क्लीयरेंस 175 mm है। इस बाइक का डिजाइन स्पोर्टी है और इसकी सीट भी आरामदायक है। TVS Sport की कीमत 60 हजार रुपये से शुरू होती है।

 

Home / Automobile / डेली 100km का करते हैं सफ़र तो ये बेहद सस्ती बाइक्स बनेंगी आपकी हमसफ़र, माइलेज है 100 के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो