Traffic Rule: इस राज्य में अगर तोड़ा ट्रैफिक नियम तो पड़ेगा पछताना! 10 गुना तक बढ़ गई पेनल्टी
नई दिल्लीPublished: Dec 03, 2021 05:35:22 pm
महाराष्ट्र में अब ट्रैफिक नियमों को तोड़ना अब आपको पहले से ज़्यादा महंगा पड़ सकता है। हाल ही में राज्य सरकार ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर लगने वाले जुर्माने को करीब 10 गुना तक बढ़ा दिया है।


Maharashtra hikes traffic penalty
मुंबई। महाराष्ट्र में ट्रैफिक नियमों को तोड़ना अब आपकी जेब पर पहले से ज़्यादा भारी पड़ने वाला है। हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने एक नॉटिफिकेशन जारी करते हुए यह जानकारी दी है कि मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 के अनुसार राज्य सरकार ने ट्रैफिक नियमों के पालन न करने से जुड़े सभी अपराधों के लिए जुर्माने को बढ़ा दिया है। ऐसे में राज्य में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना और उन्हें तोड़ने पर 1 दिसंबर से जुर्माने की बढ़ी हुई राशि चुकानी पड़ेगी।