scriptमहज 2.71 लाख में खरीदें ये कार, एक बार टैंक फुल कराएं और महीने भर की छुट्टी | Buy cheap cars at very low cost | Patrika News
ऑटोमोबाइल

महज 2.71 लाख में खरीदें ये कार, एक बार टैंक फुल कराएं और महीने भर की छुट्टी

Cheap Cars को खरीदने का अच्छा मौक़ा है आपके पास
इन कारों को 2 से 3 लाख में खरीद सकते हैं आप
इन कारों में मिलता है जबरदस्त माइलेज

Sep 21, 2019 / 04:59 pm

Vineet Singh

cheap cars
नई दिल्ली: अगर आप भी अपने ऑफिस जाने के लिए कार खरीदना चाहते हैं और बजट कम होने की वजह से कार नहीं खरीद पा रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी ही कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आसानी से 3 लाख रुपये में खरीद सकते हैं और ये कारें किसी भी छोटी फैमिली के लिए परफेक्ट रहती हैं। तो चलिए आज जान ही लीजिए कौन सी हैं ये कारें।
रेनो क्विड ( Renault Kwid )

रेनो क्विड को भारत में लॉन्च हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है इसके बावजूद भी इस कार को अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है और छोटी फैमिली वाले लोग इस कार को काफी पसंद करते हैं। इस कार की कीमत 2.71 लाख रुपये से 4.66 लाख रुपये के बीच है। यह कार पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक वर्जन में मौजूद है। इस कार में 799 cc इंजन लगाया गया है जिससे 25.17 kmpl का माइलेज मिलता है।
मारुति ऑल्टो 800 ( Maruti Alto 800 )

मारुति ऑल्टो 800 की कीमत 2.67 लाख से 3.93 लाख रुपये के बीच है ऐसे में ये कार ज्यादातर लोगों के बजट में आसानी से फिट हो जाती है। इस कार को पेट्रोल और CNG दोनों ही वर्जन में खरीदा जा सकता है। इस कार में 796 cc का 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 24.70 kmpl का माइलेज देता है और इसके CNG वर्जन की बात करें तो ये माइलेज 33.44 km/kg है।
टाटा नैनो ( Tata Nano )

टाटा नैनो के अलग-अलग वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत दिल्ली में 2.36 लाख से 2.96 लाख रुपये के बीच है। इस कार में 624 cc, 2 सिलिंडर गैसोलीन इंजन दिया गया है जो पेट्रोल वर्जन ऑटोमेटिक के मामले में 21.9 kmpl, मैनुअल के लिए 23.9 kmpl और CNG वेरिएंट के लिए 36 km/kg है।
डैटसन रेडी गो ( Datsun Redi Go )

डैटसन रेडी गो के अलग-अलग वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2.67 लाख रुपये से 4.29 लाख रुपये के बीच है। यह कार पेट्रोल वर्जन में मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट में है। इसमें 799 cc इंजन दिया गया है जो 22.7 kmpl का माइलेज देता है।

Home / Automobile / महज 2.71 लाख में खरीदें ये कार, एक बार टैंक फुल कराएं और महीने भर की छुट्टी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो