scriptजनवरी से महंगी होने जा रही हैं Ford कारें, जानें कितने बढ़ेंगे दाम | Ford cars price will hike in 2019 | Patrika News
कार

जनवरी से महंगी होने जा रही हैं Ford कारें, जानें कितने बढ़ेंगे दाम

भारत में फोर्ड की ये कारें सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं और इन कारों की कीमतों में अगले साल यानि 2019 से इजाफा किया जाएगा।

Dec 18, 2018 / 01:01 pm

Sajan Chauhan

Ford

जनवरी से महंगी होने जा रही हैं Ford कारें, जानें कितने बढ़ेंगे दाम

अमेरिका की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी फोर्ड भारत में अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। सभी कारों पर नई कीमतें अगले साल यानि 2019 से लागू होंगी। भारत में फोर्ड ने जनवरी से अपने कारो की कीमत 2.5 प्रतिशत तक बढ़ाने का ऐलान किया है। फोर्ड इंडिया लागत बढ़ने के कारण ये कदम उठा रही है। भारत में फोर्ड की ये कारें सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं और इन कारों की कीमतों में भी इजाफा किया जाएगा। भारत में फोर्ड की कारों की कीमत 5.23 लाख रुपये से लेकर 74.62 लाख रुपये तक है।

फोर्ड एंडेवर ( ford Endeavour )
इंजन और पावर की बात की जाए तो फोर्ड एंडेवर में 3198 सीसी का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 197 बीएचपी की पावर और 470 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी प्रति लीटर में 10.91 किमी की माइलेज देती है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस ये एसयूवी 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। वहीं ये एसयूवी सिर्फ 10.86 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।

फोर्ड ईकोस्पोर्ट ( Ford Eco Sport )
इंजन और पावर की बात की जाए तो फोर्ड ईकोस्पोर्ट पहला 1.5 लीटर ड्रैगन इंजन दिया गया है जो कि 98.96 बीएचपी की पावर और 205 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इसी के साथ दूसरा 1.0 लीटर का इकोबूस्ट इंजन दिया गया है जो कि 123.24 बीएचपी की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।

फोर्ड एस्पायर ( Ford Aspire )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 95 बीएचपी की पावर और 120 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 20.4 किमी का माइलेज दे सकती है। डीजल इंजन की बात की जाए तो इस कार में 1.5 लीटर इंजन है जो कि 99 बीएचपी की पावर और 215 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 26.1 किमी का माइलेज दे सकती है।

Home / Automobile / Car / जनवरी से महंगी होने जा रही हैं Ford कारें, जानें कितने बढ़ेंगे दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो