scriptHero Xtreme 160R भारत में लॉन्चिंग को तैयार, अपने सेगमेंट की है सबसे तेज बाइक | Hero Xtreme 160R is Segment Fastest Bike is All Set to Launch in India | Patrika News

Hero Xtreme 160R भारत में लॉन्चिंग को तैयार, अपने सेगमेंट की है सबसे तेज बाइक

Published: Jun 23, 2020 06:53:34 pm

Submitted by:

Vineet Singh

Hero Xtreme 160R को Xtreme 1.R कॉन्सेप्ट के आधार पर तैयार किया गया है जिसे 2019 EICMA Motor Show के दौरान मिलान में अनवील किया गया था। आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक के लिए राइड रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि से जल्द लांच किया जाएगा।

Hero Xtreme 160R is Segment Fastest Bike is All Set to Launch in India

Hero Xtreme 160R is Segment Fastest Bike is All Set to Launch in India

नई दिल्ली: Hero MotoCorp जल्द ही भारत में अपनी ऑल न्यू Hero Xtreme 160R नेक्ड बाइक को लॉन्च करने वाला है। यह कंपनी की पहली 160 सीसी की बाइक है वहीं Xtreme फैमिली की तीसरी बाइक है जिसे Xtreme 200R और Xtreme 200S के बाद लॉन्च किया जाएगा। नई Hero Xtreme 160R को Xtreme 1.R कॉन्सेप्ट के आधार पर तैयार किया गया है जिसे 2019 EICMA Motor Show के दौरान मिलान में अनवील किया गया था। आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक के लिए राइड रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि से जल्द लांच किया जाएगा। तो चलिए आज जानते हैं क्या है इस भाई की खासियत और कितनी हो सकती है इसकी कीमत।

2019 में दिखी थी पहली झलक-

Xtreme 1R कॉन्सेप्ट पर आधारित इस बाइक को सबसे पहले 2019 में इटली के मिलान में हुए मोटर शो EICMA 2019 में पेश किया गया था।

सेगमेंट की अब तक की सबसे तेज बाइक-

हीरो का दावा है कि एक्सट्रीम 160आर मात्र 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह 160cc सेगमेंट में सबसे तेज बाइक होगी।

इंजन- हीरो एक्सट्रीम 160आर ( Hero Xtreme 160R ) में नया BS6-कम्प्लायंट 160cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000rpm पर 15 Bhp का पावर और 6,500rpm पर 14Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है।

फीचर्स-इस बाइक में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर और फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। हीरो ने इसमें साइड-स्टैंड-डाउन इंजन कट-ऑफ फंक्शन भी दिया है। बाइक में 17-इंच के अलॉय वील्ज, सिंगल-चैनल एबीएस, फ्रंट में 37mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन हैं।

कीमत- इसकी कीमत 90-95 हजार रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो