scriptHonda की पॉपुलर कारों पर मिल रहा Discount Offer, जानें कितना मिलेगा फायदा | Honda is Offering Huge Discount on Popular Cars | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Honda की पॉपुलर कारों पर मिल रहा Discount Offer, जानें कितना मिलेगा फायदा

यह डिस्काउंट सब कॉन्पैक्ट सेडान अमेज ( Honda Amaze ) ( Honda Car Discount ) और हौंडा सिटी ( Honda City Car Discount ) ( Honda City Offer ) पर दिया जा रहा है।

Jun 11, 2020 / 12:05 pm

Vineet Singh

Honda is Offering Huge Discount on Popular Cars

Honda is Offering Huge Discount on Popular Cars

नई दिल्ली: लॉक डाउन में सरकार की तरफ से मिली छूट के बाद अब होंडा मैं अपनी कारों की बिक्री को वापस पटरी पर लाने के लिए डिस्काउंट का रास्ता अपनाया है जिसमें आप हौंडा की पॉपुलर कार खरीदने पर भारी भरकम डिस्काउंट हासिल कर सकते। आपको बता दें की कंपनी अपनी कारों पर ₹32000 का डिस्काउंट ऑफर ( Honda Amaze Discount ) ( Honda Amaze Offers ) कर रही है यह डिस्काउंट सब कॉन्पैक्ट सेडान अमेज ( Honda Amaze ) ( Honda Car Discount ) और हौंडा सिटी ( Honda City Car Discount ) ( Honda City Offer ) पर दिया जा रहा है। अगर आप भी इस महीने कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह ऑफर आपके लिए काफी बेहतर साबित होगा। तो चलिए जानते हैं क्या है यह ऑफर।

भारत में होंडा अमेज ने अपने 2 साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 559000 रुपए है। आपको बता दें कि हाल ही में इस कार को Bs6 इंजन अपडेट मिल चुका है। अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह मौका आपके लिए बेहद खास हो सकता है। इस कार के पेट्रोल वर्जन मॉडल की कीमत ₹609000 हैं जबकि डीजल मॉडल का शुरुआती दाम ₹755000 है।

अगर आप Bs6 इंजन वाली पेट्रोल मॉडल अमित खरीदते हैं तो इसके लिए आपको ₹609000 की शुरुआती कीमत चुकानी पड़ेगी वहीं आप Bs6 डीजल मॉडल की अमेज खरीदते हैं तो इसके लिए आपको ₹755000 चुकाने पड़ेगे।

Bs6 इंजन वाली अमित का पेट्रोल वेरिएंट आपको ₹609000 से ₹875000 के बीच मिलेगा वही Bs6 इंजन वाली अमेज का डीजल वैरीअंट ₹755000 से ₹995000 के बीच खरीदा जा सकता है। इन दोनों में से आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी मॉडल चुन सकते हैं दोनों की कीमत में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो पेट्रोल अमेज में 1.2 लीटर का आईबीट्रेक इंजन दिया जाता है जो 90ps की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। अगर आप डीजल मॉडल खरीदने जा रहे हैं तो बता दें आपको कि इस कार में 1.5 लीटर का आईडी टेक इंजन दिया जाता है जो 100 पीएस की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है इस कार का माइलेज 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर है।

अगर फीचर्स की बात करें तो इस कार के अंदर टच सेंसर बेस्ट स्मार्ट एंट्री सिस्टम, ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टर और 420 लीटर का बड़ा लगेज स्पेस मिलता है। इस कार में आपको टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले भी सपोर्ट करता है इसके साथ ही कार नेविगेशन फीचर भी इस कार में दिया गया है।

अगर बात करें हौंडा सिटी की तो कंपनी इस लॉक डाउन में हौंडा सिटी पर भी डिस्काउंट ऑफर कर रही। इस कार पर ₹25000 का कैश डिस्काउंट, ₹20000 का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। कुछ मॉडल्स पर ₹37000 का कैश डिस्काउंट और ₹35000 का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है तो वहीं पर हौंडा सिटी के कुछ अन्य मॉडल्स पर ₹50000 का कैश डिस्काउंट और ₹50000 का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।‌ इस कार की कीमत ₹991000 से शुरू होती है।

Home / Automobile / Honda की पॉपुलर कारों पर मिल रहा Discount Offer, जानें कितना मिलेगा फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो