scriptशानदार लुक और दमदार इंजन के साथ आ रही है Mercedes की ये कार, आपके बजट में होगी कीमत | Mercedes Benz A-Class 2018 Production Started | Patrika News
ऑटोमोबाइल

शानदार लुक और दमदार इंजन के साथ आ रही है Mercedes की ये कार, आपके बजट में होगी कीमत

मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) जल्द ही अपनी पसंदीदा और दमदार कार नई जनरेशन Mercedes-Benz A-Class लॉन्च करने वाली है।

नई दिल्लीApr 24, 2018 / 09:02 am

Sajan Chauhan

Mercedes Benz A Class 2018

दुनिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज Mercedes-Benz जल्द ही अपनी पसंदीदा और दमदार कार नई जनरेशन मर्सिडीज बेंज ए क्लास Mercedes-Benz A-Class 2018 लॉन्च करने वाली है। जानकारी के अनुसार, इस का का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। मर्सिडीज द्वारा बनाई गई कार काफी ज्यादा दमदार और पावरफुल होती हैं। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इस कार के फीचर्स।

इस कार को बीजिंग मोटर शो में पेश करने की भी जानकारी मिली है। इस कार को कंपनी के बहुत से मेंबर्स ने चला कर देखा है। कंपनी अपनी इस कार को 3 महाद्वीपों में 5 प्लांट्स में तैयार करेगी। पुराना मॉडल बंद कर दिया जाएगा और अब ये नई कार उसकी जगह ले लेगी। पुराना मॉडल 2012 से बन रहा है। मर्सिडीज की ये लग्जरी कार 2019 तक भारत में लॉन्च की जा सकती है। अब देखते हैं लॉन्च होने के बाद ये कार कितनी ज्यादा पसंद की जाती है। इस कार की कीमत कितनी होगी फिलहाल कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसकी कीमत पहले वाले मॉडल के मुकाबले ज्यादा होगी।

डिजाइन और फीचर्स
इस कार का फ्रंट काफी शानदार है, एबीएस, नया फ्रंट बंपर, सिग्नेचर डायमंड स्ट्यूडड ग्रिल डिजाइन, स्पोर्टी ट्विन 5 स्पोक एलॉय व्हील, एयरबैग्स, एलईडी डीआरएलएस, ब्लैक ट्विन पार्टीशन ब्लैड्स, ओआरवीएमएस, इंटीग्रेटेड एलईडी टर्न सिग्नल लाइट्स, एलईडी हेडलैंप्स, ब्लैकेंड बी-पिलर और बड़ी एयर इनटेक्स जैसे नए बदलाव देखने को मिलेंगे।

इंजन और पावर
इंजन और पावर इंजन और पावर के मामले में ये कार काफी ज्यादा दमदार है। नई ए-क्लास में 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 9 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से लैस होगा।

भारत में लॉन्च होने के बाद इस लग्जरी का मुकाबला वॉल्वो वी40 से हो सकता है। अब देखते हैं कि भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार की कितनी बिक्री होती है और वॉल्वो वी 40 इसे कितनी टक्कर दे पाती है। वॉल्वो वी40 में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो कि 150 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।

Home / Automobile / शानदार लुक और दमदार इंजन के साथ आ रही है Mercedes की ये कार, आपके बजट में होगी कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो