ऑटोमोबाइल

मर्सिडीज ने उतारे अपनी सबसे सस्ती कार A और B क्लास के नाइट संस्करण

लग्जरी कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने मौजूदा वर्ष में भी अपनी बादशाहत बरकरार रखने के लक्ष्य के साथ अपनी सबसे सस्ती कार ‘ए’ क्लास और ‘बी’ क्लास के ‘नाइट संस्करण’ पेश करने की घोषणा की है।

Jan 26, 2017 / 08:07 am

santosh

लग्जरी कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने मौजूदा वर्ष में भी अपनी बादशाहत बरकरार रखने के लक्ष्य के साथ अपनी सबसे सस्ती कार ‘ए’ क्लास और ‘बी’ क्लास के ‘नाइट संस्करण’ पेश करने की घोषणा की जिनकी पुणे में एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 28.32 लाख से 30.35 लाख रुपए तक है।

राजस्थान में बन रहा यह स्कूटर जेब पर नहीं पड़ेगा भारी, 20 पैसे में कीजिए एक किमी की सवारी

कंपनी ने प्रबंध निदेशक रोलान्ड फोगर ने यहां इन कारों को पेश करते हुए कहा कि पिछले वर्ष उनकी कंपनी भारतीय लग्जरी कार बाजार में अव्वल रही है और इस वर्ष भी अपनी बढ़त बनाए रखने के लक्ष्य के साथ यह साल की पहली पेशकश है जिसमें ‘ए’ क्लास और ‘बी’ क्लास के नाइट संस्करण पेश किए गए हैं।

यंगस्टर्स के लिए यामाहा ने उतारी स्पोर्टी लुक वाली शानदार बाइक FZ25

मर्सडीज-बेंज ने एक बयान में बताया कि ए-क्लास और बी-क्लास के ‘नाइट एडिशन’ नई पीढ़ी को पसंद आएंगे। यह डीजल और पैट्रोल दोनों ईंधन विकल्प में उपलब्ध होंगी। मर्सडीज-बेंज ए-180 के पैट्रोल संस्करण की कीमत 27.31 लाख रुपए है, जबकि ए-200 डी के डीजल संस्करण की कीमत 28.32 लाख रुपए है। इसके अलावा बी-180 पैट्रोल संस्करण की कीमत 29.34 लाख रुपए और बी-क्लास 200 डी की कीमत 30.35 लाख रुपए है।

Home / Automobile / मर्सिडीज ने उतारे अपनी सबसे सस्ती कार A और B क्लास के नाइट संस्करण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.