scriptशानदार फीचर्स से लैस MG Gloster भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत | MG Gloster launch in india, know features and price | Patrika News

शानदार फीचर्स से लैस MG Gloster भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

locationनई दिल्लीPublished: Oct 08, 2020 04:48:26 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

फिलहाल कंपनी ने MG Gloster को सिर्फ डीजल इंजन वेरिएंट में ही लॉन्च किया है। इसमें 2 लीटर का 4-सिलिंडर वाला ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया गया है।

MG Gloster

MG Gloster

MG Motors ने भारत में अपनी नई एसयूवी कार MG Gloster को लॉन्च कर दिया है। यह कार एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने चार वेरिएंट सुपर, स्मार्ट, शार्प और सेवी में लॉन्च किया है। कंपनी ने पिछले महीने ही इस कार की लॉन्चिंग डेट की घोषणा की थी। यह देश की पहली लेवल-1 ऑटोनोमस कार है। कंपनी ने MG Gloster की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। इस कार को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक लाख रुपए की टोकन मनी के साथ इसे बुक कराया जा सकता है।
यह भी पढ़ें—फ्री मिल रहे हैं Samsung के Galaxy Fold जैसे महंगे स्मार्टफोन, ऐसे उठाएं लाभ

कीमत
MG Motors ने MG Gloster की घोषणा करते वक्त इसकी कीमतों के बारे में खुलासा नहीं किया था। अब इसकी कीमतें सामने आ गई हैं। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 28.98 लाख रुपए रखी गई है। वहीं इसके टॉप एंड वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 35.38 लाख रुपए के लगभग है। बता दें कि MG Gloster, एमजी मोटर की भारत में तीसरी कार है। इससे पहले कंपनी MG Hector और MG ZS EV कारों को भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है।
gloster_2.png
डीजल इंजन में
फिलहाल कंपनी ने MG Gloster को सिर्फ डीजल इंजन वेरिएंट में ही लॉन्च किया है। इसमें 2 लीटर का 4-सिलिंडर वाला ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके लोवर वेरिएंट में डीट्यून इंजन दिया गया है।
इंटीरियर में मिलेंगे ऐसे फीचर्स
इस कार का इंटीरियर डिजाइन बहुत अच्छा है। इसमें 70 से ज्यादा कार कनेक्टेड फीचर्स से लैस 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसका इंटररियर ब्राउन लेदर में दिया गया है। साथ ही इस एसयूवी में iSmart 2.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें यूजर्स को बेहतर साउंड इफेक्ट के लिए 12-स्पीकर सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें 64 एम्बियंट लाइटिंग, 8-इंच डिजी एनॉलॉग ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ और मीडिल कैप्टन सीट जैसे फीचर्स दिए हैं।
यह भी पढ़ें—Faceless chat एप के जरिए पहचान छिपाकर कर सकते हैं Whatsapp और facebook पर किसी से भी चैट

ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स
MG Gloster के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC), लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW), ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (BSD), ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB),फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (FCW) और ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्ट जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें 19-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो