scriptअगर ना बरती जाए सावधानी तो बेहद घातक बन सकती है इलेक्ट्रिक कार | never avoid these things while having ev | Patrika News
ऑटोमोबाइल

अगर ना बरती जाए सावधानी तो बेहद घातक बन सकती है इलेक्ट्रिक कार

भारत में तेजी से मिल रहा है इलेक्ट्रिक कारों को प्रोत्साहन
ये कारें पर्यावरण को रखती हैं प्रदूषण मुक्त
बेहद कम खर्च में तय करती हैं सैकड़ों किलोमीटर का सफर

Oct 13, 2019 / 05:45 pm

Vineet Singh

नई दिल्ली: साल 2019 भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है, दरअसल इस साल भारत में EVs को जमकर बढ़ावा दिया गया है। दरअसल देश की सरकार वायु प्रदूषण को कम करने की दिशा में कदम उठा रही है और इसके लिए इलेक्ट्रिक वाहन से बेहतर और कोई विकल्प नहीं हो सकता क्योंकि देश में डीजल-पेट्रोल कारों से सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन देश के लिए जरूरी हो गए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल सही से ना किया जाए तो ये काफी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए।
आपको बता दें कि हाल ही में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक SUV हुंडई कोना में आग लगने का एक मामला सामने आ चुका है। यह मामला 26 जुलाई को कनाडा के मॉन्ट्रियल में ली-बिजार्ड में सामने आया था। ऐसा कहा जाता है इलेक्ट्रिक कारें बेहद सुरक्षित होती हैं लेकिन सच कुछ अलग है और अगर ठीक से इन कारों का रख-रखाव ना किया जाए तो ये काफी खतरनाक बन सकती हैं।
गलत चार्जर के इस्तेमाल से लग सकती है आग

इलेक्ट्रिक कारों में लीथियम आयन बैटरी लगती है ऐसे में ये किसी स्मार्टफोन की तरह ही हैं। लेकिन आपने देखा होगा कि गलत चार्जर से चार्ज करने पर स्मार्टफोन बैटरी ब्लास्ट होने का ख़तरा बना रहता है। जानकारों के मुताबिक़ आप अगर गलत चार्जर से अपनी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करते हैं तो आपकी कार में आग लग सकती है।
आग बुझाना होता है मुश्किल

लीथियम आयन बैटरी वाली इलेक्ट्रिक कार में अगर आग लग जाती है तो इस पर काबू पाना बेहद मुश्किल होता है जिसकी वजह से काफी खतरनाक है इसलिए आपको अपनी इलेक्ट्रिक कार में आग बुझाने के लिए जरूरी किट रखना चाहिए।
लोकल पार्ट्स

अगर आप अपनी इलेक्ट्रिक कार में कोई लोकल पार्ट लगवाते हैं तो ये काफी खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे कार में आग लगने का ख़तरा बना रहता है।

मौसम
इलेक्ट्रिक कारों को मौसम की वजह से भी ख़तरा रहता है मतलब अगर ज्यादा गर्म मौसम हो जाए तो कार की बैटरी गर्म हो सकती है और उसमें आग लगने का ख़तरा बना रहता है इसलिए आपको अपनी इलेक्ट्रिक कार को मौसम से भी बचाकर रखना पड़ता है।

Home / Automobile / अगर ना बरती जाए सावधानी तो बेहद घातक बन सकती है इलेक्ट्रिक कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो