कार

Swift से भी सस्ती होगी Hyundai की ये नई कार, फीचर्स में BMW को भी देगी टक्कर

नई हुंडई ग्रैंड आई10 (Hyundai Grand i10) में 1.2 लीटर का कापा पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 81 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टार्क जनरेट करेगा।

Jul 29, 2018 / 12:45 pm

Sajan Chauhan

Swift से भी सस्ती होगी Hyundai की ये नई कार, फीचर्स में देगी BMW भी को टक्कर

साउथ कोरिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई जल्द ही भारत में अपनी बेहतरीन कार ग्रैंड आई10 (Hyundai Grand i10) का नया वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। भारत में हुंडई की इस कार को बहुत ज्यादा पसंद किया गया है और अब इसके नए वेरिएंट का इंतजार किया जा रहा है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1.2 लीटर का कापा पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 81 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टार्क जनरेट करेगा। इसके अलावा इस कार में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया जाएगा जो 74 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टार्क जनरेट करेगा। दोनों वेरिएंट्स को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। इसके अलावा पेट्रोल वेरिएंट को आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से भी लैस किया जाएगा।
हुंडई ग्रैंड आई10 के अलावा भी भारत में आने वाले 2 साल के अंदर 8 नई कारें लॉन्च कर सकती है। इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हुंडई एक इलेक्ट्रिक एसयूवी भी लॉन्च करेगी। भारत में सबसे ज्यादा इंतजार हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सेंट्रो का किया जा रहा है। सेंट्रो कई सालों बाद फिर से वापसी कर रही है और इस कार को इस साल के आखिर में लॉन्च किया जाएगा। सेंट्रो इस साल की सबसे बड़ी कार साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Innova Crysta को टक्कर देने आ रही है Mahindra की दमदार MPV, सेफ्टी में होगी सबसे आगे

माना जा रहा है कि 2019 grand i10 को नए प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जो कि पुराने वाले मॉडल के मुकाबले ज्यादा चौड़ा, हल्का और सेफ होगा। इस प्लैटफॉर्म के जरिए कार पहले से ज्यादा फ्लेक्सिबल भी हो जाएगी। नई ग्रैंड आई10 को युवाओं के लिए खासतौर पर डिजाइन किया जा रहा है, जिसके लिए इस कार में टॉल बॉडी दी जाएगी और स्टाइल को पहले से ज्यादा बेहतरीन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट: Hyundai की कारों पर मिल रही है 1 लाख से ज्यादा की छूट, जल्दी करें

इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और न्यू ड्यूल टोन अपहोलस्ट्री सिस्टम दिया जाएगा।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस कार में रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, क्रूज कंट्रोल, एबीएस और ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स दिए जाएंगे।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग लाख रुपये तय की जाएगी।

Home / Automobile / Car / Swift से भी सस्ती होगी Hyundai की ये नई कार, फीचर्स में BMW को भी देगी टक्कर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.