ऑटोमोबाइल

स्कोडा ने नए कलेवर में भारत में लॉन्च की रैपिड 2016, कीमत 8.27 लाख से शरु

स्कोडा इंडिया ने अपनी नई रैपिड फेसलिफ्ट कार भारत में लाॅन्च कर दी। दिल्ली में इसके पैट्रोल वर्जन की एक्सशोरूम कीमत 8.27 लाख रुपए से शुरू होकर 11.36 लाख रुपए तक होगी। डीजल वर्जन की कीमत 9.48 रुपए से लेकर 12.67 लाख रुपए तक होगी।

Nov 04, 2016 / 12:57 pm

Nakul Devarshi

skoda rapid

स्कोडा इंडिया ने 2016 रैपिड फेसलिफ्ट भारत में लाॅन्च कर दी है। न्यू रैपिड तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगी एक्टिव, एंबीशन आैर स्टाइल।
दिल्ली में इसके पैट्रोल वर्जन की एक्सशोरूम कीमत 8.27 लाख रुपए से शुरू होकर 11.36 लाख रुपए तक होगी। डीजल वर्जन की कीमत 9.48 रुपए से लेकर 12.67 लाख रुपए तक होगी।

 गौरतलब है कि न्यू रैपिड में नया स्टाइल आैर डिजाइन होगा। इसके अलावा इसमें अपग्रेडेड इंजन आैर नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैंं। नई स्कोडा रैपिड में ज्यादातर बदलाव आपको फ्रंट पोर्शन में ही देखने को मिलेगा। इसके हैडलैंप अब घुमावदार आैर बड़ी साइज के कर दिए गए हैंं। क्रोम ग्रिल अब ज्यादा वाइड हो गर्इ है आैर यह हैडलैंप के साथ जोड़ दी गर्इ है। इसके बोनट पर आपको मैस्क्यूलीन लाइन नजर आएंगी जबकि इसका बंपर नए लुक के साथ फाॅग लैंप लिए हुए है।
 आपको बता दें कि इसके साइड आैर रियर प्रोफाइल में कोर्इ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें क्रूज कंट्रोल, आॅटोमैटिक हैडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर्स आैर मिररलिंक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे लेटेस्ट फीचर्स शामिल किए गए हैं। सेफ्टी के लिए एबीएस आैर ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स स्टैंडर्ड मौजूद हैं।

Home / Automobile / स्कोडा ने नए कलेवर में भारत में लॉन्च की रैपिड 2016, कीमत 8.27 लाख से शरु

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.