scriptमारुति सुजुकी ने Suzuki Access 125 स्कूटर का नया वेरिएंट किया लॉन्च, कीमत महज इतनी, जानें खूबियां | Suzuki Access 125 new model launched at 90,000 price check details | Patrika News
ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने Suzuki Access 125 स्कूटर का नया वेरिएंट किया लॉन्च, कीमत महज इतनी, जानें खूबियां

Suzuki Access 125: सुजुकी मोटरसाकिल इंडिया ने अपनी सबसे लोकप्रिय स्कूटर Suzuki Access 125 के नए दो कलर ऑप्शन के साथ स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है। इसमें अब डुअल टोन पर्ल शाइनिंग बेज/पर्ल मिराज व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ- साथ मैटैलिक डार्क ग्रीनिस ब्लू, र्ल मिराज व्हाइट, ग्लॉसी ग्रे, मैटेलिक रॉयल ब्रॉन्ज़ और मैट ब्लू अलर ऑप्शन मिलते हैं।

Aug 03, 2023 / 05:18 pm

Shivam Shukla

Suzuki Access 125

Suzuki Access 125

Suzuki Access 125: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में Suzuki Access 125 के नए कलर वेरिएंट को लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन और स्कूटर के राइड कनेक्ट एडिशन को डुअल टोन पर्ल शाइनिंग बेज/पर्ल मिराज व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। बता दें कि Suzuki Access 125 का ये नया कलर वेरिएंट 4 अगस्त से देश के सभी डिलरशिप पर उपलब्ध होगा।

 

फीचर्स

Suzuki Access 125 राइड कनेक्ट एडिशन में एक ब्लू से लैस डीजिटल कंसोल जो, राइडर के स्मार्टफोन से कनेक्ट होता है। इस वेरिएंट में नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले, मिस्ड कॉल और अनरिड एसएमएस अलर्ट, हाई स्पीड वार्निंग, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले और जैसे बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें तेज रोशनी वाला हैडलैंप, LED पोजिशन लाइट और एक USB सोकेट मिलता है।


कीमत

इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो, Suzuki Access 125 राइड कनेक्ट एडिशन की कीमत एक्स शोरूम 90,000 रुपये है। इसमें पावर ब्रेक और अलॉय व्हील मिलता है। जबकि स्पेशल एडिशन वापर ब्रेक वेरिएंट का दाम 85,300 रुपये एक्स शोरूम है।

_suzuki_access_125_1.jpg

कलर ऑप्शन

इस इस्कूटर में डुअल टोन पर्ल शाइनिंग बेज/पर्ल मिराज व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ- साथ मैटैलिक डार्क ग्रीनिस ब्लू, र्ल मिराज व्हाइट, ग्लॉसी ग्रे, मैटेलिक रॉयल ब्रॉन्ज़ और मैट ब्लू अलर ऑप्शन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर का सामने आया नया टीजर

Home / Automobile / मारुति सुजुकी ने Suzuki Access 125 स्कूटर का नया वेरिएंट किया लॉन्च, कीमत महज इतनी, जानें खूबियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो