नई दिल्लीPublished: Nov 20, 2021 03:01:51 pm
Ashwin Tiwary
Suzuki Avenis 125 को कंपनी ने बेहद ही बोल्ड और नया डिज़ाइन दिया है, जो कि इसे बाकी स्कूटरों से अलग बनाता है। इसे पारंपरिक स्कूटरों के डिज़ाइन से बिलकुल अलग बनाया गया है। इसके अलावा इसमें दी गई (FI) फ्यूल इंजेक्शन तकनीक स्कूटर के माइलेज को बेहतर बनाने में मदद करती है।
जापानी वाहन निर्माता कंपनी Suzuki ने बीते दिनों इंडियन मार्केट में अपनी नई स्कूटर Avenis 125 को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस स्कूटर को यंग बायर्स को ध्यान में रखकर पेश किया है। 125cc सेग्मेंट में आने वाली ये स्कूटर कई मायनों में बेहद ही ख़ास है, जो कि बाजार में मुख्य रूप से TVS Ntorq 125 और Activa 125 जैसे मॉडलों को टक्कर देगी।