script84 कोसी यात्रा के लिए अयोध्या से रवाना हुआ संतों का जत्था | 84 saint sailed on Kosi Parikrama | Patrika News
अयोध्या

84 कोसी यात्रा के लिए अयोध्या से रवाना हुआ संतों का जत्था

हनुमान मंडल के नेतृत्व में 21 दिन की चौरासी कोसी यात्रा पर निकले 9 प्रदेशों से आए साधु संत

अयोध्याApr 19, 2019 / 06:27 pm

Satya Prakash

ayodhya

84 कोसी यात्रा के लिए अयोध्या से रवाना हुआ संतों का जत्था

अयोध्या : 84 कोसी परिक्रमा के लिए विश्व हिंदू परिषद के मुख्यालय कारसेवक पुरम से हनुमान मंडल के संयोजन में सैकड़ों की संख्या में साधु संतो को विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय पदाधिकारियों ने इस यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा का प्रारंभ मखौड़ा धाम से शुरू होगा जो कि 21 दिनों के बाद अयोध्या के सरयू घाट पर पूरी होगी।
अयोध्या के विश्व हिंदू परिषद मुख्यालय कार्यक्रम से प्रतिवर्ष की भांति परंपरागत रूप से इस वर्ष भी हनुमान मंडल के संयोजन में चौरासी कोस की परिक्रमा प्रारंभ की गई इस परिक्रमा में लगभग नो प्रदेशों से आए अंत में भक्तों ने जय श्री राम की जय कार्य के साथ मखौड़ा धाम के लिए प्रस्थान हुए परिक्रमा के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया यह परिक्रमा आज अयोध्या से मखोड़ा के लिए यह यात्रा प्रस्थान की है और मखौड़ा में रात्रि विश्राम के उपरांत प्रातःकाल दर्शन पूजन करके पूज्य संत आगे रजवापुर रामगढ़खास ,छावनी रामरेखा, देवकली हनुमान मंदिर विशेषरगंज हनुमानबाग बस्ती से सरयू पारकर अयोध्या के शेरवाघाट श्रृंगीश्रृषि आश्रम महबूब गंज गोसाईगंज टिकरी तारून रामपुर भगन सूर्यकुंड दराब गंज हेमा सराय आस्तिकन अमानी गंज रौजागांव पटरंगा से बाराबंकी जनपद के बेलखरा मे प्रवेश करेगी यंहा से गोंडा जनपद के देवीगंज दुलारेगंज जम्मूदीप ,भौरीगंज राजा पुर पस्का (संत तुलसीदास की जन्मभूमि) बखरिया,उमरी डिक्सिर अमदही जमदग्नि आश्रम तुलसीपुर नवाब गंज से जनपद बस्ती मे पुनः वापसी रेहली ,सिकंदरपुर होते हुये मखौड़ा पहुंचेगी. और 21 दिन बाद यात्रा सरयू घाट होते हुए सीता कुंड पर पहुंचेगी जहां इस यात्रा का समापन होगा । इस यात्रा के प्रारंभ के दौरान विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज शरद शर्मा पुरुषोत्तम नारायण व इस यात्रा के प्रभारी सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Home / Ayodhya / 84 कोसी यात्रा के लिए अयोध्या से रवाना हुआ संतों का जत्था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो