scriptइस बार ऐतिहासिक होगा दीपोत्सव, जलेंगे 9 लाख दीए जलाकर बनेगा रिकार्ड, आकर्षण का केंद्र होंगी झांकियां | 9 lakh Diyas will be lit in the Deep Festival of Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

इस बार ऐतिहासिक होगा दीपोत्सव, जलेंगे 9 लाख दीए जलाकर बनेगा रिकार्ड, आकर्षण का केंद्र होंगी झांकियां

9 lakh Diyas will be lit in the Deep Festival of Ayodhya- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) दीपक प्रज्वलित कर दीपोत्सव की शुरुआत करेंगे। दीपोत्सव में झाकियां और लेजर शो आकर्षण का केंद्र बना रहेगा।

अयोध्याOct 31, 2021 / 11:22 am

Karishma Lalwani

9 lakh Diyas will be lit in the Deep Festival of Ayodhya

9 lakh Diyas will be lit in the Deep Festival of Ayodhya

अयोध्या. 9 lakh Diyas will be lit in the Deep Festival of Ayodhya. रामनगरी अयोध्या में इस बार दीपोत्सव बहुत ही खास होने वाला है। दीपोत्सव की तैयारियां लगभग 80 प्रतिशत तक पूरी हो चुकी हैं। इस बार नौ लाख दीए जलाए जाएंगे, जिसमें से 7 लाख 51 हजार दीपक राम की पैड़ी पर जलाए जाएंगे। राम की पैड़ी वही स्थल है जहां चार बार सफल दीपोत्सव का आयोजन किया जा चुका है। इसके अलावा डेढ़ लाख दीपक अयोध्या के रामलला के प्रांगण समेत प्राचीन मठ मंदिर और कुंडों पर जलाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) दीपक प्रज्वलित कर दीपोत्सव की शुरुआत करेंगे। दीपोत्सव में झाकियां और लेजर शो आकर्षण का केंद्र बना रहेगा।
12 हजार वालंटियर्स तैनात

माना जा रहा है कि इस बार का दीपोत्सव बहुत ही खास होगा जो कि पिछले साल का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकती है। हर साल अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अवध विश्वविद्यालय के छात्र और वालंटियर्स प्रयास करते हैं और हर साल एक नया कीर्तिमान स्थापित होता है। दीपक जलाने के लिए 12 हजार वालंटियर्स को तैनात किया गया है।
आकर्षण का केंद्र होगी झाकियां

इस बार होने वाले दीपोत्सव में झाकियां आकर्षण का केंद्र बनेंगी। दीपोत्सव की पारंपरिक शोभा यात्रा साकेत महाविद्यालय से निकलेगी जो कि राम कथा पार्क तक जाएगी। झाकियां कुल 11 वाहनों पर निकलेगी। हर झांकी पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का संदेश रहेगा। रामेश्वरम सेतु, पुष्पक विमान, केवट प्रसंग, राम दरबार, शबरी राम मिलाप, लंका दहन की झांकियां दीपोत्सव में निकलेंगी और इन सभी झांकियों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी रहेगा। इसके अलावा राम की पैड़ी पर लेजर शो प्रोजेक्टर की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं और विशिष्ट अति विशिष्ट मेहमानों के बैठने के लिए मंच भी लगाया जा चुका है।

Home / Ayodhya / इस बार ऐतिहासिक होगा दीपोत्सव, जलेंगे 9 लाख दीए जलाकर बनेगा रिकार्ड, आकर्षण का केंद्र होंगी झांकियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो