script12 जनवरी को अयोध्या से काशी के लिए भाजपा भगाओ,भगवान बचाओ यात्रा निकालेगी आप | Aap Held Bhajpa Bhagao Bhagwan bachao yatra From Ayodhya To Kashi | Patrika News
अयोध्या

12 जनवरी को अयोध्या से काशी के लिए भाजपा भगाओ,भगवान बचाओ यात्रा निकालेगी आप

आप सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक विधायक और संत इस यात्रा में होंगे शामिल

अयोध्याJan 02, 2019 / 12:52 pm

अनूप कुमार

अयोध्या : काशी में योगी सरकार द्वारा काशी विश्वनाथ कारीडोर निर्माण के लिए प्राचीन मन्दिरों और इमारतों को तोड़ने की तैयारी किये जाने के खिलाफ जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए आम आदमी पार्टी यूपी प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में अयोध्या से काशी तक भाजपा भगाओ, भगवान बचाओ यात्रा निकालेगी | इसकी शरुआत 12 जनवरी से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या के नयाघाट राम पैड़ी से शुरू होगी और 13 जनवरी को काशी में समाप्त होगी ।
आप सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक विधायक और संत इस यात्रा में होंगे शामिल

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने बताया की इस यात्रा में दिल्ली विधानसभा के 2 दर्जन से अधिक विधायक व अपना दल कृष्णा पटेल गुट की प्रदेश अध्यक्ष पल्लवी पटेल सहित दूसरे दलों के कई नेता भी शामिल होंगे । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पुरातत्व विभाग में दर्ज काशी के प्राचीन मंदिरों को तोड़ रही है | मंदिरों को तोड़ने की प्रकिया पिछले एक साल से चल रही है | भाजपाई अयोध्या में कहते है राम लला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनायेंगे लेकिन काशी में कहते है भोले बाबा हम आयेंगे मंदिर सभी तुडवायेंगे | अयोध्या में 176 मन्दिरों व घरों को भी तोड़ने की नोटिस भाजपा सरकार ने दे दी है और ये अंतिम नोटिस है इसके बाद अयोध्या में भी प्राचीन मन्दिरों को तोड़ने की प्रकिया शुरू हो जाएगी |
आप ने लगाया आरोप अयोध्या में राम मंदिर बनवाने की बात करने वाले लोग अयोध्या से काशी तक तुडवा रहे हैं मंदिर

आप प्रवक्ता सभाजीत सिह ने कहा भाजपा सरकार में अधर्मी लोग हैं जो सत्ता के लिए भगवान की जाति खोज रहे हैं | जीवंत मुद्दों शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, रोजगार जैसे तमाम मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिय जनता को धर्म की अफीम पिलाने का काम भाजपा सरकार कर रही है | श्री सिंह ने कहा काशी गलियों, मंदिरों और घाटों का शहर है | काशी अजन्मी है जिसके जन्म की कल्पना नहीं की जा सकती है | भाजपा सरकार प्राचीन मंदिरों को तोड़ने के साथ-साथ उन लोगों को भी बेघर और बदनाम कर रही है जिन्होंने एक समय मुगलों, तुर्कों और अंग्रेजों से काशी के मंदिरों की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी थी |
आप प्रवक्ता सभाजीत सिह ने कहा कि कहां की यात्रा 12 जनवरी को सुबह 11 बजे राम पैड़ी से शुरू होगी अयोध्या फ़ैज़ाबाद शहर के मुख्य मार्गों से बीकापुर खजुराहट होते हुये सुल्तानपुर जाएगी तिकोनिया पार्क सुल्तानपुर में सभा होगी उसके बाद यात्रा आगे चलकर लंभुआ चांदा होते हुए गोपालापुर पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा ।13 जनवरी को सुबह गोपालापुर से यात्रा शुरू होगी बनारस जाएगी । श्री सिंह ने कहा कि कई धर्माचार्य साधु संत वह दूसरे दलों के नेता भी शामिल होंगे ।

Home / Ayodhya / 12 जनवरी को अयोध्या से काशी के लिए भाजपा भगाओ,भगवान बचाओ यात्रा निकालेगी आप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो