scriptईद पर बंद रहेंगी की सभी दुकानें जारी हुई एडवाइजरी | Advisory on all shops will be closed on Eid | Patrika News
अयोध्या

ईद पर बंद रहेंगी की सभी दुकानें जारी हुई एडवाइजरी

ईद त्यौहार पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की अपील घर पर ही पढ़ी जाए ईद की नमाज

अयोध्याMay 24, 2020 / 10:00 pm

Satya Prakash

ईद पर बंद रहेंगी की सभी दुकानें जारी हुई एडवाइजरी

ईद पर बंद रहेंगी की सभी दुकानें जारी हुई एडवाइजरी

अयोध्या : रमजान माह की समाप्ति पर ईद त्यौहार को लेकर राम नगरी अयोध्या में सभी मार्केट व दुकानों को बंद रखने का एडवाइजरी जिला अधिकारी द्वारा जारी किया गया है।

ईद पर्व को लेकर अयोध्या में प्रशासन सतर्कता बढ़ा दी है कोरोनावायरस को लेकर चल रहे लॉक डाउन के दौरान मार्केट में भीड़ एकत्रित ना हो सके इसके लिए सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है वही इस बार मस्जिदों में पढ़ी जाने वाली नमाज को लेकर भी जिला प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ मुलाकात कर लोगों से अपील की है कि लो अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार ईद की नमाज अपने घर पर ही अदा करें। जिलाधिकारी अनुज झा के मुताबिक उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्यिक अधिष्ठान अधिनियम 1962 सपठित उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्यिक अधिष्ठान नियमावली 1963 की धारा-8(बी०) व नियम-5 के अन्तर्गत सार्वजनिक अवकाशों पर प्रत्येक नियोजक द्वारा दुकान एवं वाणिज्यिक अधिष्ठानों को बंद रखे जाने का प्राविधान है। इसके अतिरिक्त वर्तमान में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत भी आमजन का व्यापक आवागमन जनहित में उचित नहीं है जिसको लेकर 25 मई 2020 को अयोध्या जनपद की समस्त दुकान एवं वाणिज्यिक अधिष्ठान बन्द रखे जाएंगे। इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जारी एडवाइजरी के तहत कड़ाई से अनुपालन कराएं और उल्लंघन करने वाले लोगों पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही के भी निर्देश दिए है।

Home / Ayodhya / ईद पर बंद रहेंगी की सभी दुकानें जारी हुई एडवाइजरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो