scriptजायदाद के लालच में अयोध्या में अपनों ने बहाया अपनों का खून | An old man was murdered in Ayodhya in greed of property | Patrika News
अयोध्या

जायदाद के लालच में अयोध्या में अपनों ने बहाया अपनों का खून

तेज़ी से बदलते दौर में रिश्तों की अब कोई कीमत नही रह गयी है,

अयोध्याJun 27, 2019 / 04:50 pm

अनूप कुमार

An old man was murdered in Ayodhya in greed of property

जायदाद के लालच में अयोध्या में अपनों ने बहाया अपनों का खून

अयोध्या : तेज़ी से बदलते दौर में रिश्तों की अब कोई कीमत नही रह गयी है,जमीन जायदाद और पैसों के लिए लोग अपनों का खून बहाने से बाज़ नहीं आ रहे हैं | अयोध्या में 18 बीघे जमीन एक बुजुर्ग की हत्या का कारण बन गई। लालच में आकर बुजुर्ग के सा ले सा ली और उसके बेटे ने बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी और शव गांव के बाहर यूकेलिपटिस के बाग में फेंक दिया। घटना 19 जून की है। वहीँ पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो फरार है |
एक बुजुर्ग के क़त्ल की वारदात से पुलिस ने उठाया पर्दा

जनपद के थाना पूराकलंदर के राजापुर माफी नंदन पुरवा में गांव के बाहर यूकेलिपटिस के बाग में 19 जून की सुबह एक बुजुर्ग भुल्लन कोरी का शव पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर जांच शुरू की तो मामला सनसनीखेज सामने आया। हत्या का मुकदमा बुजुर्ग की बेटी शांति देवी ने दर्ज कराया था। पुलिस के खुलासे के मुताबिक बुजुर्ग भुल्लन थाना क्षेत्र के ही मोहितसिमपुर का रहने वाला था जहां पर उसकी बेटी ने गांव के ही एक व्यक्ति से जो उसके रिश्ते में चाचा लगता था उससे प्रेम विवाह कर लिया था। बेटी से नाराज पिता भुल्लन अपनी ससुराल राजापुर माफी नंदन का पुरवा चला आया और फरवरी माह से ही अपनी ससुराल में रह रहा था।
बहला-फुसलाकर 1 माह पूर्व उसके साले महादेव रंजना उसके पुत्र संतोष ने उसके 18 बीघे जमीन की वसीयत करवा ली उसके बाद 18-19 जून की रात तीनों ने बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी और शव गाँव के बाहर बाग में फेंक दिया। बेटी शांति ने जमीन के लिए हत्या का शक अपने मामा मामी और उसके पुत्र पर ही किया और नामजद तहरीर दे दी। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि 18 बीघे जमीन के लिए ही साले साले और उसके पुत्र ने गला दबा कर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को गांव के बाहर यूकेलिपटिस के बाग में फेंक दिया।पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि महादेव व रंजना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो