scriptबाबरी विध्वंस के आरोपियों को CBI करे दोषमुक्त : इकबाल | Babri Masjid and Ram Janmabhoomi case should be abolished: Iqbal Ansar | Patrika News
अयोध्या

बाबरी विध्वंस के आरोपियों को CBI करे दोषमुक्त : इकबाल

30 सितंबर को सीबीआई की अदालत सुनाएगी फैसला

अयोध्याSep 17, 2020 / 01:21 pm

Satya Prakash

बाबरी विध्वंस के आरोपियों को CBI करे दोषमुक्त : इकबाल

बाबरी विध्वंस के आरोपियों को CBI करे दोषमुक्त : इकबाल

अयोध्या : बाबरी विध्वंस मामले में पर 30 सितंबर को आने वाले फैसले के पहले बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी ने इस विवाद में सभी आरोपियों को बरी किए जाने की अपील की है।

राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है वह दूसरी तरफ 2 दिसंबर 1992 में रामजन्मभूमि परिसर में गिराए गए विवादित ढांचे को लेकर लाइट की अदालत में चल रहे मामला भी अब अंतिम दौर में है। और 30 सितंबर को सीबीआई की स्पेशल बेंच इस मामले पर अपना फैसला सुनाने जा रहा है। जिसको लेकर बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी ने सभी आरोपियों को बरी करने की मांग भी सीबीआई से की है इकबाक अंसारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद को लेकर अपना फैसला सुना दिया है ऐसे में अब हिंदू मुस्लिम के बीच कोई नया विवाद न हो इसलिए सीबीआई की अदालत बाबरी विध्वंस मामले को भी समाप्त कर देना चाहिए। और सभी आरोपियों को दोषमुक्त।

Home / Ayodhya / बाबरी विध्वंस के आरोपियों को CBI करे दोषमुक्त : इकबाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो