scriptAyodhya : मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वकटेश्वर लू ने किया डीएम अयोध्या को सम्मानित | Chief Electoral Officer L. Vakteswar Loo honored DM Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

Ayodhya : मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वकटेश्वर लू ने किया डीएम अयोध्या को सम्मानित

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वकटेश्वर लू ने कहा कुछ कमियाँ रह गयीं इसलिए 40% मतदाता नहीं जुड़ सके स्वीप कार्यक्रम से अगली बार होगा पूरा प्रयास

अयोध्याJul 25, 2019 / 06:51 pm

अनूप कुमार

Chief Electoral Officer L. Vakteswar Loo honored DM Ayodhya

Ayodhya : मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वकटेश्वर लू ने किया डीएम अयोध्या को सम्मानित

अयोध्या : शहर में पहुंचे प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ( Chief election officer UP ) एल वकटेश्वर लू ( L venkateshwar lu ) ने अयोध्या व अंबेडकरनगर की अधिकारियों के साथ अवध विश्वविद्यालय ( Awadh University ) में बैठक की। बैठक के दौरान एल वेंकटेश्वर लू ने लोकसभा चुनाव में स्वीप कार्यक्रम ( Sweep Programe ) के के तहत बेहतर कार्य करने वाले अयोध्या ( Ayodhya ) व अंबेडकरनगर ( ambedkar nagar ) जिले के 200 सरकारी व गैर सरकारी लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।एल वकटेश्वर लु ने अयोध्या के 110 व अंबेडकरनगर के 90 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीएम अयोध्या ( DM Ayodhya ) डीएम अंबेडकरनगर ( DM Ambedkar Nagar ) सीडीओ अयोध्या ( CDO Ayodhya ) व सीडीओ अंबेडकरनगर ( CDO Ambedkar Nagar ) भी सम्मानित किए गए। लोकसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत पर खेद जताते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चाहने के बावजूद हम 40% मतदाताओं को अपने स्वीप कार्यक्रम के तहत नहीं जोड़ सके।कुछ कमियां रह गई जिसके कारण मतदान प्रतिशत ( Voting Cast 2019 ) कम रहा हालांकि आगे भी मतदाता जागरूकता अभियान जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर : अब गंगाजल लाने के लिए नही जाना पड़ेगा कहीं दूर सिर्फ 30 रुपये देकर डाकघर से मिलेगा पवित्र गंगा जल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वकटेश्वर लू ने कहा कुछ कमियाँ रह गयीं इसलिए 40% मतदाता नहीं जुड़ सके स्वीप कार्यक्रम से अगली बार होगा पूरा प्रयास
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ( DM Ayodhya Anuj Kumar Jha ) ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 ( loksabha chunav 2019 ) में सभी विभागों एवं सामाजिक संगठनों को सौंपे गये कार्यो एवं भूमिकाओं का बेहतर निर्वहन किया जिसके फलस्वरूप शान्तिपूर्ण मतदान सुनिश्चित हुआ। उन्होनें बताया कि जनपद मे मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी बूथों पर ईवीएम डिमोस्टेशन ( EVM Demotation ) दो बार किया गया, 500 से अधिक मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये गये। एक भी मतदान कर्मी को ट्रक से मतदान केन्द्र पर नहीं भेजा गया, सभी को बस या अन्य अच्छे साधनों से भेजा गया। अभिनव प्रयोग के तहत वात्सल्य बूथ बनाये गये हवाई जहाज के द्वारा पूरे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि यह भगवान राम ( Ram Nagari Ayodhya ) की धरती है उनका आर्शीवाद बना रहता है साथ ही साथ हम चुनाव के उन्होनें ठीक पहले फरवरी माह में यहां कार्यभार ग्रहण किया था इसमें हमारे मण्डलायुक्त का बहुत बड़ा मार्ग दर्शन मिला, साथ ही हम लोग सोच रहे थे कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी से लोगो को सम्मानित करने के लिये समय दिया जाये लेकिन आप स्वयं समय देकर हमको गौरवान्वित किया, मैं इसके लिये आभारी हूँ .

Home / Ayodhya / Ayodhya : मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वकटेश्वर लू ने किया डीएम अयोध्या को सम्मानित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो