scriptसमरसता कुम्भ में बोले सीएम योगी अगर राहुल गांधी की तरह अपना नया गोत्र बनाने लगे तो दुर्गति तो होनी ही है | CM Yogi Statment in Samrasta Kumbh On Rahul Gandhi Gotra | Patrika News
अयोध्या

समरसता कुम्भ में बोले सीएम योगी अगर राहुल गांधी की तरह अपना नया गोत्र बनाने लगे तो दुर्गति तो होनी ही है

सीएम ने कहा जो लोग कहते थे कि हम एक्सीडेंटली हिंदू हैं उन्हें आज एहसास हो रहा है कि वह सच्चे मायनों में हिंदू हैं , मुझे लगता है यह भारत की सनातन आस्था की विजय है

अयोध्याDec 15, 2018 / 02:43 pm

अनूप कुमार

CM Yogi Statment in Samrasta Kumbh On Rahul Gandhi Gotra

CM Yogi On Rahul Gandhi


अयोध्या : धार्मिक नगरी के अवध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित वैचारिक समरसता कुम्भ के उदघाटन में शामिल होने आये सीएम योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे आज देश की राजनीति में हावी होने के लिए लोग अपना गोत्र बता रहे हैं ,जो लोग कहते थे कि हम एक्सीडेंटली हिंदू हैं उन्हें आज एहसास हो रहा है कि वह सच्चे मायनों में हिंदू हैं | मुझे लगता है यह भारत की सनातन आस्था की विजय है ,हमारी वैचारिक विजय है | हजारों वर्षों से चली आ रही परंपरा जिसका जिक्र वेदो में भी है | दुनिया के एक कोने में बैठकर कुछ लोग जो लगातार भारतीय परंपरा को तोड़ने की कोशिश करते हैं | विदेशी धन खाकर भारत में बैठकर भारत को बदनाम करने का काम करते हैं | ऐसे लोग कुंभ पर जिस तरह की टिप्पणी कर रहे थे ,वह लोग भारत की परंपरा संस्कृति को आज भी नहीं समझ पाए हैं | हम ऐसे षड्यंत्रों को आज भी नहीं समझ पा रहे हैं |
अयोध्या में आयोजित समरसता कुम्भ में बोले सीएम कुम्भ जैसे पवित्र आयोजन पर भी कथित लोग उठा रहे सवाल

सीएम योगी ने कहा कि आपने देखा होगा कि हाल ही में सबरीमाला मामले को लेकर हिंदू धर्म को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है | जबकि सभी जानते हैं कि वहां की परंपरा क्या है | जो कभी मंदिर नहीं गए वह सबरीमाला पर बयान दे रहे हैं | उसी तरह कुम्भ के बड़े आयोजन को लेकर भी एक माहौल बनाया जा रहा है दलित विरोधी आयोजन करार दिया जा रहा है | यह तो मानवता की ऐसी धरोहर है जिसमें सभी संप्रदाय के लोग प्रेम से श्रद्धा से शामिल हो रहे हैं | कोई बैलगाड़ी से चला आ रहा है कोई साइकिल से चला आ रहा है कोई पैदल चला रहा है कोई गाड़ी से चला रहा है | उसे उसे कोई मतलब नहीं कि सरकार ने क्या व्यवस्था की है कैसे इंतजाम है इन सब बातों से अलग प्रयागराज कुंभ में लोग आते हैं | सीएम योगी ने कहा कुंभ का आयोजन पर्यावरण विरोधी नहीं पर्यावरण का हितैषी है कुंभ का आयोजन नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए है कुंभ का आयोजन भारत की हर जाति हर धर्म हर संप्रदाय हर वर्ग के लिए संगम के तट पर डुबकी लगाकर मां गंगा का आशीर्वाद लेकर के संगम तट का आशीर्वाद लेकर पुण्य पुण्य कृत कृत करने के लिए होता है और उस भाव को आत्मसात करने के लिए हम सब तैयार हैं |छुआछूत और अस्पृश्यता का भाव कभी स्वीकार नहीं यह कुंभ एक बार फिर सामाजिक समरसता और आपसी प्रेम का प्रतीक बनेगा मेरी यह शुभकामना है |

Home / Ayodhya / समरसता कुम्भ में बोले सीएम योगी अगर राहुल गांधी की तरह अपना नया गोत्र बनाने लगे तो दुर्गति तो होनी ही है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो