scriptराजनीति : BSP के ब्राह्मण सम्मेलन पर पलटवार डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा चुनाव आते ही नकली वेशधारी लेने लगे राम का नाम | Deputy CM Dinesh Sharma's counterattack on BSP' Brahmin convention | Patrika News
अयोध्या

राजनीति : BSP के ब्राह्मण सम्मेलन पर पलटवार डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा चुनाव आते ही नकली वेशधारी लेने लगे राम का नाम

नए सत्र की तैयारी से पहले 31 जुलाई तक हाईस्कूल व इंटर के छात्रों को मिल जाएगा रिजल्ट : दिनेश शर्मा

अयोध्याJul 26, 2021 / 03:26 pm

Satya Prakash

BSP के ब्राह्मण सम्मेलन पर पलटवार डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा चुनाव आते ही नकली वेशधारी लेने लगे राम का नाम

BSP के ब्राह्मण सम्मेलन पर पलटवार डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा चुनाव आते ही नकली वेशधारी लेने लगे राम का नाम

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन पर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने नकली वेशधारी होने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि चुनाव आते ही एक विशेष जाति के प्रति लगाव बन जाती है और चुनाव जाते ही समाप्त हो जाता है। दरसल शैक्षिक को प्रारंभ करने की तैयारी में आज अयोध्या के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने अयोध्या पहुंचे थे। जहाँ पहले अयोध्या में हनुमानगढ़ी व कनक भवन मंदिर में दर्शन पूजन किया।
31 जुलाई तक मिल जाएंगे हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट

अयोध्या पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि बहुत बड़ी उपलब्धि है उत्तर प्रदेश के लिए कि कोरोना के संक्रमण काल के बावजूद हमारा सत्र नियमित है उसका सबसे बड़ा कारण हम लोगों ने ऑनलाइन टीचिंग पहली बार उत्तर प्रदेश में शुरू किया गया वह सफलतापूर्वक संपादित हुई है ऑनलाइन के माध्यम से कोर्स पूरा हुआ है और हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट 31 जुलाई के आसपास आ जाएगा इसके बाद डिग्री कॉलेज सहित अन्य क्षेत्रों में प्रवेश प्रारंभ हो जाएंगे।
चुनाव आते ही राजनीतिक पार्टियों में एक जाति विशेष के लिए बढ़ा लगाव : डिप्टी सीएम

तो वहीं डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने बसपा द्वारा शुरू किए गए ब्राह्मण सम्मेलन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग कभी इन लोगों को हनुमानगढ़ी व श्री रामलला के दरबार में दर्शन करते कभी देखा है नहीं देखा होगा इसका कारण है कि इनको लगता था कि वह कहीं अगर गए तो सप्रदायिकता का उन पर कोई आरोप ना लग जाए और इसी भय से राम जी का नाम लेने से भी डरा करते थे लेकिन राम जी की महिमा देखकर जो लोग कोई भी हिमाकत नहीं कर सकते है कि बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक के बीच मतभेद पैदा करने राम मंदिर निर्माण में बाधा डालने वाले तत्व थे आज उनको राम भक्तों की शक्ति का एहसास हो गया है इसलिए अब उसे कोई नजर अंदाज नहीं कर सकते आज हर व्यक्ति नाम क्यों ले रहे हैं जो विपक्ष के लोग हमेशा कहा करते थे कि राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे यह आरोप हम पर लगा करते थे। और आज सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद वह तारीख भी पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने बता दी है। और मंदिर का निर्माण भी शुरू हो गया है अयोध्या आज विश्व स्तरीय एक भव्य नगरी के रूप में विकसित हो। इसकी परिकल्पना को भी हमारी सरकार ने शुरू कर दी है घबराहट है विपक्ष में इसलिए अब विपक्ष अब क्षदम वेशधारी (नकली वेशधारी) जो उपक्रम के माध्यम से भक्ति भाव में आना चाहते हैं उनका स्वागत है किसी को रोक नहीं सकते हैं और हर पार्टी को अपने प्रचार करने और नीति तय करने का अधिकार है। लेकिन जहां हम कह सकते हैं कि यह जो उनका मानक है राम के प्रति भक्ति का भाव और किसी एक जाति के प्रति लगाव अचानक चुनाव आते ही जग जाता है और चुनाव के बाद फिर चला जाता है वह जागा रहे तो ज्यादा अच्छा है।

Home / Ayodhya / राजनीति : BSP के ब्राह्मण सम्मेलन पर पलटवार डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा चुनाव आते ही नकली वेशधारी लेने लगे राम का नाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो