scriptविवादित ढाँचे की ध्वंस की बरसी पर दिन भर उड़ता रहा ड्रोन रोज़ की तरह रहे अयोध्या के हालात | Extensive security arrangements were made in Ayodhya on 06 December | Patrika News

विवादित ढाँचे की ध्वंस की बरसी पर दिन भर उड़ता रहा ड्रोन रोज़ की तरह रहे अयोध्या के हालात

locationअयोध्याPublished: Dec 06, 2019 03:35:53 pm

खबर के मुख्य बिंदु — अयोध्या के हालात पर सूबे के बड़े अफसर लगातार बनाये रहे नज़र लेते रहे पल पल अपडेट
– डीएम और एसएसपी पूरे दिन शहर के अलग अलग चौराहों पर लोगों से करते रहे मुलाक़ात दिलाया सुरक्षा का विश्वाश
– ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से संवेदनशील स्थानों की होती रही निगरानी
– अयोध्या नगर में प्रवेश करने वाले वाहनों और लोगों पर रही पुलिस की पैनी नज़र

Extensive security arrangements were made in Ayodhya on 06 December

विवादित ढाँचे की ध्वंस की बरसी पर दिन भर उड़ता रहा ड्रोन रोज़ की तरह रहे अयोध्या के हालात

अयोध्या : विवादित ढांचा ध्वंस की बरसी के मौके पर अयोध्या जिले में सुरक्षा के इंतजाम बेहद चुस्त दुरुस्त रहे | पहले से ही तमाम कवायदें कर जिला प्रशाशन ने दोनों समुदायों के पूर्व प्रायोजित कार्यक्रम स्थगित करा लिए थे जिसके कारण कहीं कोई अप्रिय स्थिति सामने नहीं आई | विवादित ढाँचे की ध्वंस की बरसी पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन को सक्रिय किया गया है। कल से ही शहर से गांव तक शुरू कराई गई रूट मार्च और पैदल गश्त योजना लगातार चालू है। बरसी के दिन विभिन्न मस्जिदों में काले झंडे लगाकर योमें गम दिवस का आयोजन किया जाता है।आज ही जुमे की नमाज होने के चलते जिला प्रशासन की ओर से मिश्रित आबादी के संवेदनशील इलाकों तथा मस्जिदों के आसपास चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। आला अधिकारी भ्रमणशील रहकर हालात पर निगाह बनाए हुए हैं और सुरक्षा व्यवस्था का लगातार जायजा ले रहे हैं। बरसी के मद्देनजर सक्रिय की गई सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों से अधिकारी पल पल की खबर ले रहे हैं। जिले की सीमा से लेकर राम नगरी अयोध्या तक सुरक्षा घेरा कसा हुआ है और बैरियरों पर सघन जांच और तलाशी का अभियान चल रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर अत्यधिक संवेदनशील मानी जाने वाली रेड जोन एरिया को लगभग आइसोलेट किया गया है तो इससे सटे यलो जोन एरिया की ओर जाने वाले लोगों की सघन जांच और तलाशी कराई जा रही है। प्रशासन की ओर से चिन्हित स्थलों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल तो किया ही जा रहा है साथ ही जिला पुलिस की ओर से रूफ़ टॉप ड्यूटी लगाई गई है |

जिला अधिकारी अनुज कुमार झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी का कहना है कि भारी तादाद में सुरक्षा बल के साथ अधिकारियों की तैनाती की गई है। विभिन्न दश्तों को मोबाइल किया गया है जो घूम घूम कर हालात की निगरानी कर रहे हैं। आने जाने वालों की सघन जांच और तलाशी कराई जा रही है तथा पहचान पत्र देखने के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन को समाज के सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय वारदात की खबर नहीं है। सभी से सहयोग की अपील की गई है और किसी प्रकार की संदिग्ध हरकत तथा असामाजिक तत्व की सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को देने का अनुरोध किया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से असामाजिक तत्व कोई अवांछनीय हरकत न करने पर इसके लिए सोशल मीडिया सेल लगातार निगरानी में जुटा है | तमाम संगठनों के पदाधिकारियों तथा चर्चित चेहरों की निगरानी के लिए पुलिस पिकेट लगाई गई है। बरसी को संपन्न कराने के लिए।उधर दूसरी तरफ कड़ी चौकसी और सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुड़वा शहरों से लेकर देहात तक आम जनजीवन सामान्य है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो