scriptराम नगरी में पहरेदार भी निभाते हैं अपना कर्तव्य | guards in city also perform their duties | Patrika News
अयोध्या

राम नगरी में पहरेदार भी निभाते हैं अपना कर्तव्य

महामारी के बीच 24 घंटे तैनात अयोध्या पुलिस निभा रही जिम्मेदारी

अयोध्याMar 27, 2020 / 07:38 pm

Satya Prakash

राम नगरी में पहरेदार भी निभाते हैं अपना कर्तव्य

राम नगरी में पहरेदार भी निभाते हैं अपना कर्तव्य

अयोध्या : कोरोना वायरस पर देश में लॉक डाउन का आज तीसरा दिन भी सड़कों पर सन्नाटा रहा सिर्फ अपने जरूरी कार्यों से ही बाहर निकल रहे हैं लेकिन देशवाशियों की सुरक्षा के लिए तैनात जवान 24 घाटों से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है।
राम नगरी अयोध्या में तीसरे दिन भी कोरोना वायरस को लेकर पूरे शहर को लॉक डाउन रहा है। इस अयोध्या में सिर्फ मंदिरों की घंटियों के साथ सुनी सड़कों पर सिर्फ पुलिस के गाड़ियों की आवाजें ही सुनाई देती है। जिससे हमें यह महसूस कराती है कि हम सुरक्षित है। और लोगो को जवरूप भी करते हैं। आज इस महामारी में सुरक्षा के लिए लगे जवान 24 घंटे डियूटी के बाद भी यह कहते नही थकते की देश की जनता सुरक्षित रहे तो सब सुरक्षित होगा। वही दूसरी तरफ अयोध्या पुलिस गरीबों को कहीं राशन का सामान देते तो कहीं भूखों को भोजन कराते दिखाई दिए। और राम नगरी अयोध्या में सिर्फ धर्म के अनुयाई ही नहीं बल्कि पहरेदार भी अपना कर्तव्य बखूबी निभाता है और हमेशा की तरह आज भी अयोध्या सौहार्द की नगरी एक नया उदाहरण पेश करती है।

Home / Ayodhya / राम नगरी में पहरेदार भी निभाते हैं अपना कर्तव्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो