scriptमंदिर-मस्जिद मामले में बहुत बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट के जज को लेकर पहली बार ये बात आई सामने | Haji Mahboob Big Blame On Ram Mandir Case Hearing In Supreme Court | Patrika News
अयोध्या

मंदिर-मस्जिद मामले में बहुत बड़ी खबर, सुप्रीम कोर्ट के जज को लेकर पहली बार ये बात आई सामने

सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की विशेष पीठ गुरुवार से करेगी राम मंदिर बाबरी मस्जिद मामले की सुनवाई

अयोध्याJan 09, 2019 / 05:55 pm

अनूप कुमार

विवादित ढांचा भूमि मामला : जस्टिस ललित हटे, अगली सुनवाई 29 को

विवादित ढांचा भूमि मामला : जस्टिस ललित हटे, अगली सुनवाई 29 को

अयोध्या : राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट में गठित संविधान पीठ में एक भी मुसलमान जज ना होने पर मुस्लिम पैरोकार हाजी महबूब में सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि यह इंसानियत के खिलाफ है। कम से कम 5 जजों की पीठ में एक मुस्लिम जज जरूर होना चाहिए था। फैसला कुछ भी हो वह मानने को तैयार हैं लेकिन इस देश में मुसलमान रहता है और मुसलमान संविधान पर भरोसा भी करता है तो कम से कम सीजेआई को संविधान पीठ में एक मुस्लिम जज जरूर रखना चाहिए था।
सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की विशेष पीठ गुरुवार से करेगी राम मंदिर बाबरी मस्जिद मामले की सुनवाई

मुस्लिम पैरोकार हाजी महबूब ने कहा फैसला आने के बाद सवाल जरूर खड़े होंगे। देश का हर मुसलमान पूछेगा कि आखिर संविधान पीठ में मुसलमान जज क्यों नहीं रखा गया था। दरअसल 10 जनवरी से रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने जा रहा है जिसके लिए सीजेआई रंजन गोगोई के नेतृत्व में 5 सददयीय संविधान पीठ गठित की गई है जिसमें एक भी मुसलमान जज को नहीं रखा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो