scriptRam Mandir Dispute : मंदिर-मस्जिद मुद्दे पर महंत नृत्य गोपालदास से मिले श्री श्री रविशंकर, इकबाल अंसारी ने बताया- पॉलिटिकल स्टंट | iqbal ansari raju das targets ravishankar over ayodhya mandir masjid | Patrika News
अयोध्या

Ram Mandir Dispute : मंदिर-मस्जिद मुद्दे पर महंत नृत्य गोपालदास से मिले श्री श्री रविशंकर, इकबाल अंसारी ने बताया- पॉलिटिकल स्टंट

Ram Mandir-Babri Masjid Dispute का सर्वमान्य हल निकालने अयोध्या पहुंचे श्री श्री रविशंकर पर मंदिर-मस्जिद के पैरोकारों ने साधा निशाना…

अयोध्याNov 16, 2017 / 01:56 pm

Hariom Dwivedi

shri shri ravishankar ayodhya visit
लखनऊ. राम मंदिर-मस्जिद विवाद का सर्वमान्य हल निकालने के लिए Sri Sri Ravishankar अयोध्या पहुंचे और श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास से मुलाकात की। करीब 15 मिनट की यह मुलाकात एक बंद कमरे में हुई। श्री श्री अयोध्या में राम मंदिर-मस्जिद दोनों पक्षों के पैरोकारों से मुलाकात कर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश करने पहुंचे हैं। महंत नृत्य गोपाल दास ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से मुलाकात के बाद कहा कि श्री श्री रविशंकर अयोध्या आए हैं अयोध्या के लोग और साधु संत उनका स्वागत करते हैं और हम उन्हें इस बात की शुभकामना देते हैं कि वह इस विवाद का हल दोनों समुदाय के लोगों को समझा बुझाकर शांतिपूर्ण ढंग से करने में सफल होंगे हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं हम भी यही चाहते हैं कि इस विवाद का हल सौहार्द के साथ हो जाए।
Ram Janam Bhoomi-Babri Masjid Dispute केस में पैरोकार रहे मरहूम हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी रविशंकर की इस पहल को सिर्फ राजनीतिक स्टंट मानते हैं। वहीं अयोध्या के संत राजूदास ने कहा कि रविशंकर मूर्ख आदमी है। वो सिर्फ पैसा कमाने के लिए अयोध्या आ रहे हैं। राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य राम विलास वेदांती ने कहा कि जांच से बचने के लिए नाटक कर रहे हैं श्री श्री रविशंकर। इससे पहले बुधवार को श्री श्री रविशंकर ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।
मोहम्मद इकबाल अंसारी ने बताया- पॉलिटिकल स्टंट
मोहम्मद इकबाल अंसारी ने कहा कि श्री श्री रविशंकर का अयोध्या में स्वागत है, लेकिन मंदिर-मस्जिद विवाद पर अब सुलह को कोई गुंजाइश नहीं बची है। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे, लेकिन हमें सुलह का प्रस्ताव मंजूर नहीं है। मोहम्मद इकबाल अंसारी का मानना है कि श्री श्री का अयोध्या दौरा महज पॉलिटिकल स्टंट है, जो गुजरात और यूपी नगर निगम चुनाव (UP Nagar Nigam Chunav) के मद्देनजर हो रहा है। फिलहाल वो गलत राजनीति में फंस रहे हैं।
चुनाव आते ही लोगों को याद आता है मंदिर-मस्जिद मुद्दा : श्री श्री रविशंकर
मोहम्मद इकबाल अंसारी ने कहा कि मंदिर-मस्जिद का मुद्दा कोर्ट से बाहर सुलझ नहीं सकता है। ऐसे यह मुद्दा न तो सुलझ सकता है और न ही कोई सुलझाना चाहता है। उन्होंने कहा कि लोग राजनीतिक स्वार्थ के निहितार्थ चुनाव से पहले मंदिर-मस्जिद का राग अलापते हैं। उनका मकसद इस मुद्दे के जरिए राजनीतिक रोटियां सेकने का होता है। इकबाल अंसारी ने कहा कि हम लोग भी देखेंगे कि श्री श्री रविशंकर कौन सा फॉर्मूला लेकर आते हैं।
मुख्यमंत्री से मिले थे श्री श्री रविशंकर
अयोध्या दौरे से पहले श्री श्री रविशंकर ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। श्री श्री रविशंकर का दावा है कि वो मंदिर-मस्जिद विवाद का हल सुलझा लेंगे। इसके लिए वो शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के साथ ही हिंदू पक्षकारों से भी मुलाकात कर चुके हैं। उनका कहना था कि वह मंदिर-मस्जिद मुद्दे पर आपसी समझौते से कोई हल निकालना चाहेंगे।

Home / Ayodhya / Ram Mandir Dispute : मंदिर-मस्जिद मुद्दे पर महंत नृत्य गोपालदास से मिले श्री श्री रविशंकर, इकबाल अंसारी ने बताया- पॉलिटिकल स्टंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो