scriptप्रभारी मंत्री सतीश महाना ने 363 करोड़ 60 लाख रू0 की जिला योजना के प्रस्ताव पर दी मंजूरी | Jila Yojana Samiti Meeting Held In Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने 363 करोड़ 60 लाख रू0 की जिला योजना के प्रस्ताव पर दी मंजूरी

कृषि ,पशुपालन,वन विभाग,सिंचाई ,शिक्षा ,चिकित्सा ,समाज कल्याण और रोजगार के लिए खर्च होगी ये बड़ी धनराशी

अयोध्याJul 04, 2019 / 07:54 pm

अनूप कुमार

Jila Yojana Samiti Meeting Held In Ayodhya

प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने 363 करोड़ 60 लाख रू0 की जिला योजना के प्रस्ताव पर दी मंजूरी


अयोध्या : 363 करोड़ 60 लाख रू0 की जिला योजना के प्रस्ताव पर मंजूरी देते हुये जिले के प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने बताया कि जनपद की जिला योजना को प्रभावी बनाने के लिये बेरोजगारी दूर करने, गरीबी उन्मूलन आर्थिक अवस्थापना सुविधाओं तथा सामाजिक समरूपता पर बल देते हुए शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशो को ध्यान में रखते हुये संरचित की गई है। स्वीकृति जिला योजना की कुल धनराशि 363 करोड़ 60 लाख रू0 में 152 करोड़ 84 लाख 59 हजार पूंजीगत मद के परिसम्पत्तियों के सृजन हेतु स्वीकृत की गयी है। 20 करोड़ 73 लाख 54 हजार स्पेशल कम्पोनेन्ट की धनराशि सम्मिलित है तथा 171 करोड़ 86 लाख 88 हजार रूपये केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं के लिए धनराशि प्रस्तावित है।
कृषि ,पशुपालन,वन विभाग,सिंचाई ,शिक्षा ,चिकित्सा ,समाज कल्याण और रोजगार के लिए खर्च होगी ये बड़ी धनराशी

बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जिला योजना में स्वीकृत धनराशि का विभागवार फाॅट करते हुये बताया कि कृषि विभाग के लिये 28 लाख रूपये, गन्ना विकास विभाग के लिये 28 लाख 65 हजार, लघु एवं सीमान्त कृषक कार्यक्रम के लिये 5 करोड़ 36 लाख 25 हजार, पशुपालन विभाग के लिये 4 करोड़ 78 लाख 29 हजार, दुग्ध विकास के लिये 2 करोड़ 33 लाख 90 हजार, वन विभाग के लिये 20 करोड़ 68 लाख 48 हजार, रोजगार कार्यक्रम के लिये 115 करोड़ 51 लाख 66 हजार, ग्राम्य विकास के विशेष कार्यक्रम हेतु 36 लाख 82 हजार, सहकारिता 1 करोड़ 20 लाख, पंचायती राज 5 करोड़ 32 लाख 06 हजार, निजी लघु सिंचाई 1 करोड़ 27 लाख 40 हजार, सामुदायिक विकास (ग्राम्य विकास) 2 करोड़ 26 लाख 17 हजार, राजकीय लघु सिंचाई 5 करोड़ 38 हजार 83 हजार, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत 1 करोड़ 17 लाख 81 हजार, खादी एवं ग्राम उद्योग 40 लाख, सड़क एवं पुल 25 करोड़, पर्यटन 2 करोड़ 20 लाख, प्राथमिक शिक्षा 41 करोड़ 70 लाख 56 हजार, माध्यमिक शिक्षा 1 करोड़ 85 लाख, प्राविधिक शिक्षा 9 करोड़ 23 लाख 37 हजार, प्रादेशिक विकास दल 52 लाख 60 हजार, एलोपैथी 4 करोड़ 7 लाख 80 हजार, अस्पतालों एवं औषधालयों में विशिष्ट सुविधायें 61 लाख 67 हजार, परिवार कल्याण 97 लाख 97 हजार, होम्योपैथिक पद्धति 85 लाख 77 हजार, आयुर्वेद 1 करोड़ 56 लाख 55 हजार, यूनानी 40 लाख, ग्रामीण स्वच्छता 28 करोड़ 28 लाख 52 हजार, पुल्ड आवास 1 करोड़ 15 लाख, ग्रामीण आवास 29 करोड़ 40 लाख, नगर विकास 89 लाख 97 हजार, अनु0जाति कल्याण 2 करोड़ 50 लाख, पिछड़ा जाति कल्याण 3 करोड़ 54 लाख, अल्पसंख्यक कल्याण 28 लाख, समाज कल्याण सामान्य जाति 2 करोड़ 5 लाख, शिल्पकार प्रशिक्षण 3 करोड़, समाज कल्याण 9 करोड़ 23 लाख, दिव्यांगजन सशक्तीकरण 8 करोड़ 58 लाख 18 हजार, महिला कल्याण 19 करोड़ 2 लाख 72 हजार रूपये की योजनाएं स्वीकृत हुई है।
बैठक में विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक मिल्कीपुर बाबा गोरथनाथ, विधायक रूदौली रामचन्दर यादव, विधायक गोसाईगंज इन्द्र प्रताप तिवारी, विधायका बीकापुर श्रीमती शोभा सिंह चौहान , सदस्य विधान परिषद श्रीमती लीलावती कुशवाहा, सदस्य विधान परिषद हीरालाल यादव, सदस्य विधान परिषद जगजीवन प्रसाद, सदस्य विधान परिषद महन्त मनमोहनदास , सदस्य विधान परिषद ओमप्रकाश सिंह, सांसद फैजाबाद के प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, सीडीओ अभिषेक आनन्द, डीएफओ डा0 रवि कुमार सिंह, सीएमओ डा0 हरिओम श्रीवास्तव, डीडीओ हवलदार सिंह, पीडी डीआरडीए कमलेश सोनी, बीएसए श्रीमती अमिता सिंह, सदस्य विधान परिषद प्रतिनिधि चन्देश्वर पाण्डेय, सदस्य जि0यो0श0 अवधेश पाण्डेय, पार्षद सदस्य कमलेश कुमार सोलंकी, आशीष वेश्य, अभय सिंह, साहबलाल यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Home / Ayodhya / प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने 363 करोड़ 60 लाख रू0 की जिला योजना के प्रस्ताव पर दी मंजूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो