scriptडिप्टी सीएम केशव मौर्या ने बताया आखिर क्यूँ रामलला का दर्शन करने नहीं आते पीएम मोदी | Keshav Prasad Maurya tells why PM does not come In Ram Janm Bhoomi | Patrika News
अयोध्या

डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने बताया आखिर क्यूँ रामलला का दर्शन करने नहीं आते पीएम मोदी

फैजाबाद संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे डिप्टी सीएम

अयोध्याApr 25, 2019 / 06:40 pm

अनूप कुमार

Keshav Prasad Maurya tells why PM does not come In Ram Janm Bhoomi

डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने बताया आखिर क्यूँ रामलला का दर्शन करने नहीं आते पीएम मोदी

अयोध्या : फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज की कुंभ में गंदगी को लेकर प्रदेश सरकार को एनजीटी द्वारा जारी नोटिस पर सफाई देते हुए कहा कि जो भी एनजीटी के आदेश थे वह पुराने हैं और प्रयागराज में सारे काम पूरे कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज का कुंभ हो,अयोध्या का दीपोत्सव या फिर मथुरा का होली उत्सव हो या फिर प्रदेश के कोई भी तीर्थ स्थल हो सभी का विकास प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है।
ये भी पढ़ें – Big Breaking : चुनावी मंच से बीजेपी ने खेला बड़ा दांव कांग्रेस के सामने खड़ी की मुश्किल,करे इस बयान का समर्थन या विरोध

फैजाबाद संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे डिप्टी सीएम
फैजाबाद व अंबेडकर नगर लोक सभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा और अयोध्या के करीब होते हुए भी रामलला हनुमानगढ़ी का दर्शन ना करने के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि मुझे तो लगता है कि जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। प्रदेश में सपा बसपा के गठबंधन पर केशव मौर्या ने कहा कि प्रदेश में गठबंधन फेल हो गया है और उसकी हवा निकल गई है। दोनों पार्टियां इतिहास का पन्ना खोलें और 2014 और 2017 देखें और अपना आकलन करें। उन्होंने कहा कि जिसे उड़ना था जनता उन्हें उड़ा रही है। भाजपा भारी मतों से जीतेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे। जनसभा के पूर्व मिल्कीपुर के नन्दौली गांव में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने खाकी बाबा की समाधि पर मत्था टेका और उन्हें चादर भी चढ़ाई।दरअसल आज भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में डिप्टी सीएम केशव मौर्या जनसभा करने के लिए मिल्कीपुर के नन्दौली गांव पहुंचे थे।

Home / Ayodhya / डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने बताया आखिर क्यूँ रामलला का दर्शन करने नहीं आते पीएम मोदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो