scriptजेष्ठ के तीसरे मंगलवार पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या, पूजा अर्चना कर हुए धन्य | Lakhs pilgrims reached for hanuman puja on third Tuesday | Patrika News
अयोध्या

जेष्ठ के तीसरे मंगलवार पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या, पूजा अर्चना कर हुए धन्य

अयोध्या में हनुमान गढ़ी पर प्रत्येक मंगलवार पर अलग-अलग झांकी के रूप में होता है हनुमान जी का दर्शन

अयोध्याMay 15, 2018 / 01:25 pm

Mahendra Pratap

Lakhs pilgrims reached for hanuman puja on third Tuesday

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में जेष्ठ के तीसरे मंगलवार लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। जहां पवित्र सरयू में स्नान कर प्रमुख मंदिर हनुमान गढ़ी तथा अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना किया गया। जेष्ठ मास में वर्ष का सबसे पवित्र माह माना जाता है तथा मंगलवार हनुमान जी का विशेष दिन होता है। इसलिए जेष्ठ में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। इसी कारण आज हनुमान गढ़ी पर लाखों की संख्या में भगवान के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे है।

जेष्ठ में पड़ने वाला प्रत्येक मंगल बड़ा मंगलवार होता है

बड़ा मंगलवार पर अंजनी नंदन हनुमान जी का दर्शन करने लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। भोर होते ही श्रद्धालु पवित्र सरयू नदी में स्नान कर भगवान के दर्शन के लिए हनुमान गढ़ी पहुंचे। जहां हनुमान जी का दर्शन पूजन किया गया। यह श्रधालुओं की भारी भीड़ देर शाम तक जुटी रही तथा वहीं नगर में बढ़ती गर्मी होने से अयोध्या आने वाले श्रधालुओं के लिए किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके लिए स्थानीय लोगों ने दर्जनों स्थानों पर भगवान के प्रसाद कर रूप में श्रधालुओं के सेवा लिए कैम्प लगाया गया तथा वहीं अयोध्या में लाखों श्रधालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के उचित प्रबंध किया।

जेष्ठ के प्रत्येक मंगलवार पर विशेष झांकी के रुम में होता है दर्शन

पुजारी रमेश दास ने बताया जेष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवार अपने अपने तिथि के लिए महत्त्वपूर्ण है। इस माह में हनुमान की उपासना करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है। इसलिए आज सुबह से हनुमान जी महाराज की पूजा के लिए भक्तो की भीड़ लगी हुई है | अधिकांश लोग हनुमान जी का दर्शन कर परिसर में हनुमान बाहुक , हनुमान चालीसा का पाठ तथा हवन पूजन कर रहे है | तथा जेष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को भोर में ही भगवान की अलग अलग झांकी के रूप में दर्शन कराया जाता है |

Home / Ayodhya / जेष्ठ के तीसरे मंगलवार पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या, पूजा अर्चना कर हुए धन्य

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो