scriptरैन बसेरे में यह निर्माण सामग्री क्यों रखी | A surprise check | Patrika News
अयोध्या

रैन बसेरे में यह निर्माण सामग्री क्यों रखी

अपना गृह आश्रम गए। जहां लाइट, पानी सहित अन्य सुविधाएं बेहतर मिली

अयोध्याNov 29, 2016 / 11:24 pm

rajendra denok

रैन बसेरे में यह निर्माण सामग्री क्यों रखी है और यहां लाइट की व्यवस्था पर्याप्त क्यों नहीं है। बिस्तर-रजाई इतने गंदे है। इन पर कोई सोएगा तो बीमार पड़ जाएगा। अगले कुछ दिनों में व्यवस्था दुरुस्त करवा देना। यह निर्देश मंगलवार शाम को रैन बसेरों के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव डॉ. शरदकुमार व्यास ने वहां उपस्थित कर्मचारी को दिए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष प्रभा शर्मा के निर्देश पर पूर्णकालिक सचिव डॉ. व्यास मंगलवार शाम को रेलवे स्टेशन रोड स्थित रैन बसेरा पहुंचे। निरीक्षण के दौरान शौचालय गंदा मिला, पेयजल व सफाई व्यवस्था भी खराब मिली। बिस्तर-रजाईयां गंदी मिली। महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था नहीं होने एवं महिला केयर टेकर के नहीं होने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। वहां तैनात संविदाकर्मी मनोज को अगले कुछ दिनों में व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए। इसके बाद वे रामलीला मैदान स्थित रैन बसेरा गए। जहां पड़ी निर्माण सामग्री को देख उन्होंने केयरटेकर को तुरंत हटवाने के निर्देश दिए। सफाई, पेयजल व अलाव की व्यवस्था करने के साथ ही गंदे बिस्तरों को हटाकर साफ सुथरे बिस्तर व रजाईयां रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वहां सो रहे लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या सुनी। उसके बाद वे मस्तान बाबा के निकट स्थित अपना गृह आश्रम गए। जहां लाइट, पानी सहित अन्य सुविधाएं बेहतर मिली।

Home / Ayodhya / रैन बसेरे में यह निर्माण सामग्री क्यों रखी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो