scriptबड़ी खबर : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अड़ा साधू आत्मदाह करने चिता पर बैठा | Paramahansa Das will commit suicide for building Ram temple In Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

बड़ी खबर : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अड़ा साधू आत्मदाह करने चिता पर बैठा

चिता पर बैठे महंत परमहंस दास ने कहा शायद मेरी मौत के बाद राम मंदिर निर्माण की सुध लें पीएम मोदी

अयोध्याNov 23, 2018 / 05:02 pm

अनूप कुमार

Paramahansa Das will commit suicide for building Ram temple In Ayodhya

Mahant Paramhans das


अयोध्या : राम नगरी में एक तरफ विश्व हिंदू परिषद और आर एस एस की विराट धर्म सभा तो दूसरी तरफ शिवसेना के आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम आयोजन की सरगर्मी के चलते जहां न सिर्फ सियासी पारा गरम हो गया है बल्कि अयोध्या के माहौल में भी ठंड के मौसम में गर्माहट आ गई है | वहीं इन सबसे अलग हटकर 7 दिनों तक राम मंदिर के लिए भूख हड़ताल करने वाले हठयोगी तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास ने अब एक नया शिगूफा छोड़ दिया है | शुक्रवार को परमहंस दास ने अपने आश्रम के सामने अपने हाथों से अपनी चिता सजा ली | मीडिया कर्मी पहुंचे तस्वीर खींची गई वीडियो बनाए गए और उसके बाद चीख चीख कर परमहंस दास ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को कोसा और एक बार फिर से अपनी पुरानी बात को दोहराते हुए परमहंस दास ने कहा कि अगर राम मंदिर निर्माण नहीं होता है तो आगामी 6 दिसंबर को वह आत्मदाह कर लेंगे |
चिता पर बैठे महंत परमहंस दास ने कहा शायद मेरी मौत के बाद राम मंदिर निर्माण की सुध लें पीएम मोदी

पत्रिका टीम से बातचीत करते हुए परमहंस दास ने कहा कि पिछली बार जब मैंने अनशन किया था तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस वादे के साथ अनशन को समाप्त कराया था कि वह उनकी मुलाकात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराएंगे और राम मंदिर निर्माण को लेकर अपनी भूमिका स्पष्ट करेंगे | लेकिन ना ही उनकी मुलाकात हो पाई और ना ही राम मंदिर को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम उठाया गया | इसलिए अब मजबूर होकर मुझे अपना जीवन त्यागना होगा | मुझे उम्मीद है कि शायद मेरी मौत के बाद जो आंदोलन हो उससे सरकार चेते और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो जाए | वहीं अयोध्या में शिवसेना और विहिप के कार्यक्रम को लेकर परमहंस दास ने कहा कि यह सब चुनावी कार्यक्रम है | चुनाव आते ही इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं जिससे जनता को मूर्ख बना कर लिया जा सके | लेकिन बीजेपी को ध्यान रखना होगा कि अगर राम मंदिर को लेकर कोई कदम ना उठाया गया तो बीजेपी की हालत बेहद खराब होगी और उन्होंने राम मंदिर बनवा दिया तो हमेशा के लिए देश की सत्ता पर काबिज हो जाएंगे | परमहंस दास के इस पूरे कार्यक्रम के दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा और एक साधु का स्वयं अपने हाथों से अपनी चिता बनाते हुए देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही | मीडिया को बाईट देने के बाद परमहंस दास चिता से उठ कर अपने आश्रम में चले गए ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो