scriptपीएम ने की अयोध्या में दीपोत्सव की चर्चा लगाया जय श्री राम का नारा लेकिन मंदिर मुद्दे पर साधे रहे चुप्पी | PM Narendra Modi Visit In Ayodhya But No Statment On Ram Mandir | Patrika News
अयोध्या

पीएम ने की अयोध्या में दीपोत्सव की चर्चा लगाया जय श्री राम का नारा लेकिन मंदिर मुद्दे पर साधे रहे चुप्पी

अयोध्या में बोले पीएम हजारों वर्षों से होता रहा कुम्भ लेकिन पहली बार हुआ इतना भव्य आयोजन

अयोध्याMay 01, 2019 / 05:16 pm

अनूप कुमार

PM Narendra Modi Visit In Ayodhya But No Statment On Ram Mandir

पीएम ने की अयोध्या में दीपोत्सव की चर्चा लगाया जय श्री राम का नारा लेकिन मंदिर मुद्दे पर साधे रहे चुप्पी

अयोध्या : फैजाबाद अम्बेडकर नगर संसदीय सीट पर मया बाज़ार में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जहां देश के विकास से लेकर देश की सुरक्षा तक के मुद्दों पर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनायीं,वहीँ सभा में मौजूद हजारों समर्थकों और रामभक्तों की उम्मीद को तोड़ते हुए राम मंदिर पर चुप्पी साधे रखी | मंच से पीएम मोदी ने कहा कि मै मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् श्री राम की नगरी को प्रणाम करता हूँ और पीम ने अपने भाषण का संपन भी जय श्री राम के नारे से किया लेकिन राम मंदिर मुद्दे पर एक बार फिर मोदी चुप्पी साधे रहे |
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर : अयोध्या में गरजे मोदी कहा अखिलेश मायावती ने लोहिया और अम्बेडकर के आदर्शों को कुचला

अयोध्या में बोले पीएम हजारों वर्षों से होता रहा कुम्भ लेकिन पहली बार हुआ इतना भव्य आयोजन
कुंभ के सफल आयोजन को लेकर उत्साहित पीएम मोदी ने कहा कि हजारों वर्षों से होता चला आ रहा है ,लेकिन जो दिव्यता और भव्यता इस बार प्रयागराज में दिखी वह अभूतपूर्व है | पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में दीप तो हजारों वर्षों से जलते आ रहे हैं लेकिन अब जो दीपावली मनाई जाती है वह दुनिया भर में चर्चा का विषय बनती है ,देश का गौरव बनती है | जब कोरिया की फर्स्ट लेडी वहां के राष्ट्रपति की पत्नी यहां अयोध्या में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर आती हैं तो उसकी चर्चा पूरे विश्व में होती है | जब आसियान समिट के दौरान वहां से आए कलाकार अपने अपने देशों में प्रचलित रामायण के कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं तो सबकी नजर उनके ऊपर ठहर जाती है |
ये भी पढ़ें – बड़ी खबर : आखिर पीएम मोदी के किस संकल्प की बात कर रहे हैं अयोध्या के संत


नेपाल के जनकपुर से अयोध्या के लिए बस सेवा को हरी झंडी दिखाई जाती है तो इसकी चर्चा हर जगह होती है | अपनी इस अमूल्य धरोहर को पहचानने के लिए संवेदना की जरूरत होती है अपनेपन की जरूरत होती है | हमने अपने धरोहरों को सिर्फ आस्था तक सीमित नहीं रखा ,बल्कि आर्थिक समृद्धि से जोड़ा पर्यटन से जोड़ा है | देश में अभी स्वदेश दर्शन नाम से एक बड़ा व्यापक कार्यक्रम चल रहा है जिसके अंतर्गत देश में रामायण सर्किट ,कृष्णा सर्किट, बौद्ध सर्किट सहित 15 सर्किट पर काम चल रहा है | रामायण सर्किट के तहत अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक जहां जहां पर प्रभु श्री राम के निशान है उन सभी स्थानों को सृजित किया जा रहा है |

Home / Ayodhya / पीएम ने की अयोध्या में दीपोत्सव की चर्चा लगाया जय श्री राम का नारा लेकिन मंदिर मुद्दे पर साधे रहे चुप्पी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो