scriptमतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना अयोध्या में सोमवार की सुबह बरसेंगे वोट | Polling for Lok Sabha elections on May 6 In Faizabad Loksabha | Patrika News
अयोध्या

मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना अयोध्या में सोमवार की सुबह बरसेंगे वोट

मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी निर्वाचन आयोग की अपील एक पर्व की तरह मनाएं लोकतंत्र का उत्सव

अयोध्याMay 05, 2019 / 12:56 pm

अनूप कुमार

Polling for Lok Sabha elections on May 6 In Faizabad Loksabha

मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना अयोध्या में सोमवार की सुबह बरसेंगे वोट


अयोध्या : पाँचवे चरण में होने वाले मतदान के अंतर्गत फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के 4 विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के लिए आज अयोध्या एयरपोर्ट से पोलिंग व पुलिस पार्टियां रवाना हुई | जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा के नेतृत्व में 1794 पोलिंग व पुलिस पार्टियां गंतव्य के लिए रवाना की गई | सभी पोलिंग पार्टियों को 588 वाहनों से रवाना किया गया | इन सभी पोलिंग पार्टियों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट शाम को चेकिंग भी करेंगे कि सारी पार्टियां अपने गंतव्य स्थल पर पहुंच गई है या नहीं ,जिसके बाद सोमवार की सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी |
ये भी पढ़ें – भाजपा के लिए अपना दुर्ग बचाना बड़ी चुनौती,गठबंधन से मिल रही कड़ी टक्कर

मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी निर्वाचन आयोग की अपील एक पर्व की तरह मनाएं लोकतंत्र का उत्सव
फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 85 हजार 15 मतदाता 13 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला करेंगे। आज हवाई पट्टी से पोलिंग पार्टियो को रवाना किया गया। फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में बाराबंकी जिले का दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र भी आता है ,इसलिए दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में बाराबंकी जिला प्रशासन मतदान करवाएगा । मतदान को लेकर सुरक्षा इंतजामों की बात करें तो मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा को के लिए 120 कम्पनी पैरामिलिट्री फ़ोर्स,27 कम्पनी पीएसी 332 इंस्पेक्टर सबइंस्पेक्टर 476 हेड कांस्टेबिल 2664 कांस्टेबिल व 3840 होमगार्ड लगाये गये है |

Home / Ayodhya / मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना अयोध्या में सोमवार की सुबह बरसेंगे वोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो