scriptफैसले के पूर्व राम मंदिर निर्माण की सामग्री लेकर अयोध्या पहुंचे राम भक्त | Ram devotees reached Ayodhya with materials for construction of Ram temple | Patrika News
अयोध्या

फैसले के पूर्व राम मंदिर निर्माण की सामग्री लेकर अयोध्या पहुंचे राम भक्त

-फैसले आने से पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की हलचल तेज -2000 किलो मीटर की पद यात्रा कर श्री राम ईंट लेकर राम भक्त पहुंचें अयोध्या-कर्नाटक से सिर पर ईंट लेकर कारसेवकों का जत्था पहुंचा अयोध्या

अयोध्याOct 20, 2019 / 05:38 pm

Satya Prakash

फैसले के पूर्व राम मंदिर निर्माण की सामग्री लेकर अयोध्या पहुंचे राम भक्त

फैसले के पूर्व राम मंदिर निर्माण की सामग्री लेकर अयोध्या पहुंचे राम भक्त

अयोध्या : सात दशकों से मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर सुर्खियों में बनी रहने वाली अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले हलचल तेज हो रही है। देश की सबसे बड़ी अदालत के फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण की आस संजोए देश की कोने कोने से लोगों का अयोध्या आगमन शुरू हो गया है। कर्नाटक के बेंगलुरु के पास स्थित उड़ी गांव से कारसेवकों का पहला जत्था अयोध्या पहुंच गया है। लगभग 2000 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने वाला यह जत्था 16 अगस्त को अयोध्या के लिए रवाना हुआ था। इन लोगों ने सिर पर ईट रखा हुआ है, जिस पर एक तरफ जय श्री राम लिखा हुआ है और दूसरी तरफ इनके गांव का नाम उरी लिखा हुआ है। यह सभी इन्हें राम मंदिर निर्माण के लिए दान देना चाहते हैं। अयोध्या में 1992 के शिलादान के बाद यह पहला मौका है। जब लोगों का जत्था शिलादान और मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या पहुंचने लगा है। इसके चलते अयोध्या में सुरक्षा को लेकर भी हलचल बढ़ने लगी है। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दीपावली महोत्सव को देखते हुए फिलहाल प्रशासन सुरक्षा सरगर्मियां प्रदर्शित करने से बच रहा है। लेकिन तैयारी पूरी है और दीपावली महोत्सव के बाद यह सतह पर नजर भी आने वाली है।

Home / Ayodhya / फैसले के पूर्व राम मंदिर निर्माण की सामग्री लेकर अयोध्या पहुंचे राम भक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो