Ayodhya : भूकम्प के बाद राम मंदिर के नींव की रिसर्च में जुटे इंजीनियर्स
अयोध्याPublished: Jan 07, 2022 11:26:47 am
राम नगरी अयोध्या में चल रहे राफ्ट निर्माण के बीच देर रात्रि लगे भूकंप के झटके लगने के बाद एलएंडटी व टाटा के इंजीनियर्स जांच कर रहे हैं।


भूकम्प के बाद राम मंदिर के नींव की रिसर्च में जुटे इंजीनियर्स
अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में चल रहे मंदिर निर्माण के बीच अचानक देरी रात्रि आये भूकंप के झटके के बाद राम जन्मभूमि परिसर में इंजीनियर्स जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही मंदिर की सुरक्षा के लिए बने देश के टॉप इंजीनियरों के विशेषज्ञ समिति जांच जो भी अयोध्या पहुंच सकती है।