scriptवर्चुवल रामलीला से पहले भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े स्थलों का होगा लाइव प्रसारण | Ramlila will play the history of Ayodhya before then Bollywood stars | Patrika News
अयोध्या

वर्चुवल रामलीला से पहले भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े स्थलों का होगा लाइव प्रसारण

पहले दिखाएंगे अयोध्या का इतिहास फिर बॉलीबुड सितारे खेलेंगे रामलीला
भगवान श्री राम के जीवन कार्य से जुड़े स्थलों की मिट्टी का होगा लाइव दर्शन : सुभाष मालिक

अयोध्याSep 26, 2020 / 10:21 pm

Satya Prakash

वर्चुअल रामलीला से पहले भगवान श्री राम की जीवन से जुड़े स्थलों का होगा लाइव प्रसारण

वर्चुअल रामलीला से पहले भगवान श्री राम की जीवन से जुड़े स्थलों का होगा लाइव प्रसारण

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में बॉलीवुड के कलाकारों द्वारा 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक वर्चुअल रामलीला दिखाई जाएगी लेकिन इस रामलीला के पहले भगवान श्री राम की जीवन चरित्र से जुड़े स्थलों को भी लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से दिखाया जाएगा जिसमें उस स्थान की मिट्टी का भी दर्शन होगा।
अयोध्या के सरयू तट पर होने वाली रामलीला के साथ भगवान श्रीराम के जीवन काल से जुड़े उन स्थलों को भी रामलीला से पहले दिखाया जाएगा जिस स्थान पर भगवान रामलला बाल रूप से लेकर रावण वध व राज्याभिषेक तक के बीच उन 17 स्थालो का इतिहास और उन स्थानों की मिट्टी लाइव दर्शन कराए जाएंगे जिसमें ऋषम्मुक पर्वत, किष्किंघा (हम्पी कर्नाटक), चक्रतीर्थ (तुंगमुद्रा नदी के पास), विश्वामित्र आश्रम, संगम(इलाहाबाद), नंदी ग्राम (हनुमान भरत मिलाप), भरतकुंड, जटातीर्थ, रामेश्वर मंदिर, विमुंडी तीर्घ (तमिलनाडु), दर्भशमनम (तमिलनाडु), दंडक वन (महानदी, शबरी, गोदावरी नदी के किनारे यात्रा की), कावेरी नदी के किनारे यात्रा की, सीता-कुंड (बीकापुर), भदर्शा( नंदी ग्राम के पास, अयोध्या), श्रृंगवेरपुर, अक्षयवर (इलाहाबाद), धनुषकोटी की मिट्टी को भी रामलीला के पहले प्रत्येक दिन के साथ 14 भाषाओं में दिखाए जाने वाले रामलीला के प्रत्येक एपिसोड पर दिखाया जाएगा। यह एपिसोड 6.30 मिनट पर दिखाई जाएगी जिसके बाद रामलीला का प्रसारण 7 बजे से किया जाएगा।
अयोध्या की सरयू तट स्थित लक्ष्मण किला मंदिर के मैदान में पहली बार बॉलीवुड हस्तियों के द्वारा रामलीला का आयोजन होगा जिसे यूट्यूब और सोशल चैनलों के माध्यम से पूरी दुनिया में लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से दिखाया जाएगा इसके साथ ही इस रामलीला को 14 अन्य भाषाओं में भी दिखाए जाने के की तैयारी है इस रामलीला में फिल्म स्टार विन्दु दारा सिंह हनुमान जी के रूप में, असरानी नराद मुनी जी के रूप में, रज़ा मुराद अहिरावण के रूप में, शाहबाज खान रावण के रूप में, अवतार गिल सुबहुं और जनक के किरदार में, राजेश पुरी सुतिकसं और निषादराज के किरदार में, अभिनेत्री रितु शिवपुरी केकई के किरदार में, राकेश बेदी विभीषण के किरदार में, अभिनेता राकेश बेदी की बेटी सुलोचना के किरदार में नजर आएंगी।
अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि उत्तर प्रदेश योगी सरकार के नेतृत्व में इस पूरे आयोजन को सफल बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री इस रामलीला के मुख्य गेस्ट के रुप में 17 अक्टूबर को शुभारंभ करेंगे साथ ही बताया कि 14 अलग-अलग भाषाओं में इस रामलीला को सोशल चैनलों के माध्यम से दिखाया जाएगा लेकिन उसके पहले 30 मिनट का एपिसोड भगवान राम लला के उन स्थानों का भी होगा जिस स्थान पर रामलला का चरण पड़े और वहां की मिट्टी के इतिहास को लाइव दिखाई देने का प्रयास किया जा रहा है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो