scriptगर्मी से राहत के लिए सहारा बनी सरयू नदी | Sariu river built for relief from heat | Patrika News
अयोध्या

गर्मी से राहत के लिए सहारा बनी सरयू नदी

बढ़ती गर्मी से बचने के लिए सरयू नदी में नहाते रहे बच्चे

अयोध्याMay 26, 2019 / 05:40 pm

Satya Prakash

ayodhya

गर्मी से राहत के लिए सहारा बनी सरयू नदी

अयोध्या : बढ़ती गर्मी से जनपद में तापमान लगभग 40 डिग्री पहुंच चुका हैं। जिसके कारण अब आम जनमानस अपने घरों से बाहर भी नही निकल पा रहे हैं वहीं इस चिल चिलाती धूप व बढ़ती गर्मी से बचने के लिए अयोध्या में बच्चे हो या बड़ें सभी सरयू नदी के तट पर अपना दिन बीता रहे हैं।
चिलचिलाती गर्मी से बचने का उपाय जल ही माना जाता हैं इसलिए अधिकांश शहरों में लोग अपने घरों व पार्को में स्विमिंग व नहाने के लिए तरह-तरह के प्रबंध किए हैं वहीं अयोध्या में सुबह होते ही बड़ी संख्या में बच्चे अपने परिवार के साथ सरयू तट पर पहुंच रहे हैं। और गर्मी से बचने के लिए बच्चे सरयू नदी में जमकर खेलते हुए नहाते रहे। जिसका नजारा अयोध्या के सरयू घाट पर देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार गर्म हवा व तापमान को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर चुका है ऐसे में अब गर्मी से निजात पाने के लिए अयोध्या के बच्चे सरयू जल का सहारा ढूंढा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो