scriptचार पीढ़ियों से अयोध्या में रामलला का वस्त्र बनाता हैं यह परिवार | Shankar Lal Srivastava family prepare Lord Rama Dress in Ayodhya | Patrika News
अयोध्या

चार पीढ़ियों से अयोध्या में रामलला का वस्त्र बनाता हैं यह परिवार

यह कार्य आगे भी इसी तरह चलता रहे जिसके लिए अपने बच्चों को भी शिक्षा दे रहे हैं

अयोध्याJul 23, 2019 / 04:26 pm

Ruchi Sharma

ayodhya

चार पीढ़ियों से यह परिवाक अयोध्या में रामलला के लिए कर रहा है ये काम, सुन दंग रह जाएंगे आप

अयोध्या. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम (Lord ram) की नगरी अयोध्या (AYodhya) के मंदिरों में भगवान के अद्भुत स्वरूप दुनिया में मशहूर हैं, लेकिन इन भगवान की मूर्ति को सजाने के लिए पहनाई जाने वाले वस्त्रों को स्वरूप देने का कार्य अयोध्या के प्रमोदवन में रहने वाले शंकर लाल श्रीवास्तव (Shankar Lal Srivastava) का परिवार पिछले 4 पीढ़ियों से करता चला आ रहा हैं। यह कार्य आगे भी इसी तरह चलता रहे जिसके लिए अपने बच्चों को भी शिक्षा दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

प्रदेश अध्यक्ष बनते ही स्वतंत्र देव सिंह ने उपचुनाव को लेकर की बड़ी घोषणा, तारीख के ऐलान से पहले बड़ा झटका

अयोध्या कर प्रमोदवन छोटी कुटिया कर पास स्थित अपने पूर्वजों द्वारा बनाया गया दो कमरे में स्थित सिलाई की दुकान शंकरलाल केवल मंदिरों में विराजमान भगवान की ही वस्त्र की सिलाई अपने भाई पहाड़िया श्रीवास्तव के साथ करते हैं। और अब अपने बच्चों को भी इस कार्य की शिक्षा दें रहे हैं। शंकरलाल के पीढ़ियों से विवादित परिसर में विराजमान भगवान श्री राम लला का कपड़ा बनाते रहे हैं आज भी रामलला का वस्त्र विभिन्न रंगों में सिलाई करते हैं जिसके लिए इन्हें सिलाई किए जाने को लेकर पत्र के साथ सिलाई का पूरा पैसा भी सरकार द्वारा दिया जाता हैं।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार का रिकार्ड, दो साल की अंदर कर डाला करोड़ों का यह अच्छा काम, 15 सालों में किसी भी राज्य में नहीं हुआ

शंकर लाल श्रीवास्तव ने पत्रिका टीम से खास बातचीत में बताया कि आवश्यकतानुसार सभी कार्य भगवान की कृपा से पूरा हो जाता है। आज भगवान की सेवा में हमारे चार पीढ़ियों ने अपनी पूरी जिंदगी बिता दी और आगे भी उन्हीं की सेवा करते रहेंगे। साथ ही बताया कि मंहगाई का असर इस धंधे में भी पड़ा है। जिससे सिलाई किए जाने संबंधित सभी सामान महंगा हुआ है। लेकिन सिलाई का मेहनताना उस अनुपात में नहीं बढ़ा। केवल गनीमत यही है कि ड्रेस के कपड़े मंदिर के प्रबंधक ही देते हैं। बड़े मंदिरों में दिन के अनुसार खास रंग की ड्रेस तैयार की जाती है। यह ड्रेस दिन विशेष के हिसाब से पहनाई जाती है। आज शंकरलाल की इच्छा यही है कि अयोध्या में भगवान राम लला का भव्य मंदिर बनेगा तो भगवान के लिए भी मैं ही वस्त्र बनाऊ। अब समय आ रहा है। अब समय आ गया हैं राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए।’

Home / Ayodhya / चार पीढ़ियों से अयोध्या में रामलला का वस्त्र बनाता हैं यह परिवार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो