scriptराष्ट्रपति चुनाव में शरद पवार पर शिवसेना की सहमति. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कही बड़ी बात | Shiv Sena agrees on Sharad Pawar in Presidential election | Patrika News
अयोध्या

राष्ट्रपति चुनाव में शरद पवार पर शिवसेना की सहमति. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कही बड़ी बात

15 जून को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर देश के सभी विपक्षी दलों की बुलाई गई बैठक मैं शिवसेना के भी प्रतिनिधि होंगे मौजूद

अयोध्याJun 14, 2022 / 02:26 pm

Satya Prakash

राष्ट्रपति चुनाव में शरद पवार पर शिवसेना की सहमति. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कही बड़ी बात

राष्ट्रपति चुनाव में शरद पवार पर शिवसेना की सहमति. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कही बड़ी बात

अयोध्या. देश में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। और सभी विपक्षी दल शरद पवार के को लेकर सहमत दिखाई दे रहे हैं तो वहीं शिवसेना भी शरद पवार को अनुभवी नेता मान रही है अब 15 जून को दिल्ली में सभी विपक्षी दलों की एक बैठक में सहमति भी दिखाई देगी। और शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी शरद पवार एक अनुभवी नेता बताया है और कहा है कि सभी गैर भाजपा शासित प्रदेश के राजनीतिक दलों के द्वारा 15 जून को सहमति के लिए बैठक बुलाई गई है।
शरद पवार देश के सबसे अनुभवी नेता : संजय राऊत

संजय राउत ने कहा कि शरद पवार साहब इस देश के बड़े नेता हैं शरद पवार साहब आज के सबसे अनुभवी नेता हैं लेकिन जब कोई इस तरह का चुनाव आता है या परिस्थिति पैदा होती है तो हम सब लोग पवार साहब से मार्गदर्शन देने के लिए जाते हैं कल 15 तारीख को दिल्ली में एक बैठक हो रही है जो ममता बनर्जी ने बुलाई है सभी जो विरोधी दल हैं गैर भाजपा शासित राज्य इसमें सब को बुलाया गया है शरद पवार जी भी वहां पहुंचेंगे उस बैठक का नेतृत्व भी करेंगे
राष्ट्रपति चुनाव में रबर स्टैंप की लंबी लाइन :संजय राउत

वहीं कहा कि इस बैठक में हमको भी निमंत्रण है लेकिन मुख्यमंत्री दिल्ली कल नहीं जाएंगे और हम सब लोग अयोध्या में रहेंगे फिर भी हम लोगों की तरफ से कोई बड़ा नेता इस बैठक में शामिल होगा इस बैठक में तय होगा कि राष्ट्रपति के चुनाव के बारे में हमको क्या करना है किस दिशा में जाना है चुनाव किस प्रकार से लड़ना है यह तय होगा।वहीं कहा है कि पवार साहब एक ऐसे नेता हैं इनके ऊपर सर्वसम्मति हो सकती है लेकिन इस देश की जो राज्यकर्ता होते हैं उनका मन बड़ा होना चाहिए यह बड़े मन वालों की बात है मैंने इतना ही कहा था कि देश को राष्ट्रपति चाहिए तो शरद पवार जी हैं अगर रबर स्टैंप चाहिए तो बहुत लोग लाइन में खड़े हैं ।

Home / Ayodhya / राष्ट्रपति चुनाव में शरद पवार पर शिवसेना की सहमति. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कही बड़ी बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो