scriptक्वॉरेंटाइन के लिए युवाओं का नायाब तरीका | unique way of youth for quarantine | Patrika News
अयोध्या

क्वॉरेंटाइन के लिए युवाओं का नायाब तरीका

महामारी से लड़ने के लिए युवाओं ने मक्के के खेत में खुद को किया क्वॉरेंटाइन लगाया चारपाई

अयोध्याMay 23, 2020 / 10:28 pm

Satya Prakash

क्वॉरेंटाइन के लिए युवाओं का नायाब तरीका

क्वॉरेंटाइन के लिए युवाओं का नायाब तरीका

अयोध्या : देश का नव युवक इस महामारी से लड़ने के लिए जागरूक दिखा रहे हैं। कोविड-19 को लेकर अभी तक कोई भी वैक्सीन नहीं बन सका है ऐसे में इस महामारी से खुद ही लड़ना होगा और दूरदराज से अपने घर पहुंच रहे युवक अपने आपको को क्वॉरेंटाइन करने के लिए नया- नया जरिया ढूंढ रहे हैं।
दिल्ली से अयोध्या पहुंचे दो युवकों ने अपने आपको खुले आसमान के नीचे खेत में ही क्वॉरेंटाइन कर लिया है। दिन में जब धूप होती है तो बगल के बाग में चले जाते हैं। रात वहीं खेत में ही दोनों गुजारते हैं। जनपद के ब्लॉक अमानीगंज ग्राम इछोई के ये दोनों युवक 18 मार्च को दिल्ली रोजगार के लिए पहुंचे थे लेकिन 4 दिन बाद ही भारत के प्रधानमंत्री ने देशव्यापी लॉक डाउन की घोषणा कर दी।जिसको देखते हुए यह दोनों युवक के मन में यह भाव आया किया विश्वव्यापी करोना वैश्विक महामारी हफ्ते 10 दिन में खत्म होने वाली नहीं है इस वजह से हम दोनों लोग ने वापस अपने गांव को जाने का मन बना लिया।दिल्ली से निकल कर ट्रक व स्विफ्ट कार के माध्यम से प्रति व्यक्ति 5 हज़ार किराया देकर सुल्तानपुर के जगदीशपुर पहुँचे। यह दोनों युवक जगदीशपुर पहुंचने के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से अनुनय विनय करने के बाद मौजूद पुलिसकर्मियों ने इन्हें मिल्कीपुर के लिए ट्रकों पर बैठा दिया।मिल्कीपुर पहुंचने के बाद यह दोनों युवक रात में ही अपने गांव को पैदल निकल लिए। गांव के करीब पहुंचते ही इन दोनों युवकों ने अपने परिवार जनों को फोन पर सूचना दी और उनसे कहा कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए हम दोनों लोगों का बिस्तर बाग में ही दे दिया जाए और हम दोनों लोग बाग व खेत में ही रहेंगे।ये दोनों युवक मक्के के खेत के बगल चारपाई बिठाकर खुद को खुले आसमान के नीचे क्वॉरेंटाइन कर लिया है।

Home / Ayodhya / क्वॉरेंटाइन के लिए युवाओं का नायाब तरीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो