अयोध्या

Ram Mandir : 200 नन्हे बच्चों ने गुल्लक में जुटाए धन को मंदिर निर्माण में किया समर्पण

राम मंदिर निर्माण में सहयोग देने अपने गुल्लक लेकर पहुंचे बच्चों ने संघ कार्यालय में किया समर्पित

अयोध्याFeb 23, 2021 / 06:12 pm

Satya Prakash

200 नन्हे बच्चों ने गुल्लक में जुटाए धन को मंदिर निर्माण में किया समर्पण

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामलला (Ramlala) के भव्य मंदिर निर्माण (Temple Construction) के लिए करोड़ों लोग निधि समर्पण अभियान में सहयोग कर रहे हैं तो वहीं 200 से अधिक नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने खर्च में एकत्रित मिले धनराशि को राम मंदिर के लिए समर्पित कर दिया।
श्री रामजन्मभूमि निधि समर्पण अभियान में आज संघ कार्यालय में 200 से अधिक बाल स्वयंसेवकों ने अपने जेब खर्च की राशि को गुल्लक में रख कर समर्पित किया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के सह प्रान्त प्रचारक श्री मनोज कुमार सहित संघ के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस निधि समर्पण कार्यक्रम में 11 बार श्री राम जय राम जै जै मंत्रों का उच्चारण कर शुरुवात की।
संघ अवध प्रांत के सह प्रान्त प्रचारक श्री मनोज कुमार ने इस कार्यक्रम में उपस्थित बाल स्वयंसवेकों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम का भव्य मंदिर हम सभी के सामने बनने जा रहे है जिसमे हम सब का यह योगदान उसकी दिव्यता और भव्यता को दुगुना कर देगा । राष्ट्र का यह मन्दिर सम्पूर्ण विश्व के लिए प्रतिमान बनेगा । उन्होंने कहा की जिस प्रकार हनुमान जी राम काज अविलंब करते थे तभी विश्राम करते थे उसी तरह हम सब भी भगवान के इस काम मे बिना विश्राम किये लगे रहे ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अयोध्या महानगर के सह महानगर कार्यवाह श्री राहुल सिंह , महाविद्यालयीन विद्यार्थी प्रमुख आकाश, अनुभव, नगर प्रचारक रवि, विद्यार्थी विस्तारक विकल्प, आदर्श अमर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अमरनाथ जी नगर कार्यवाह श्री हेमंत जी सहित अनेक राम भक्त अभिवावक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : मंदिर निर्माण के लिए फुलप्रूफ सिक्योरिटी से गुजरेंगे मजदूर, बना नया मार्ग
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.