scriptमायावती की मेहरबानी से विधायक बना था यह ब्राह्मण नेता, पहले छात्रा से रेप का आरोप और अब हुई जेल | former bsp mla surendra mishra sent jail after wine smuggling case | Patrika News
आजमगढ़

मायावती की मेहरबानी से विधायक बना था यह ब्राह्मण नेता, पहले छात्रा से रेप का आरोप और अब हुई जेल

शराब से पहले सालवेंट का कारोबार करता था पूर्व विधायक, रेप की घटना के कारण बंद हो गया था कालेज

आजमगढ़Sep 22, 2018 / 03:43 pm

Ashish Shukla

up news

मायावती की मेहरबानी से विधायक बना था यह ब्राह्मण नेता, पहले छात्रा से रेप का आरोप और अब हुई जेल

आजमगढ़. शिक्षा के मंदिर में शराब की अवैध ढंग से फैक्ट्री चलाने के आरोप में गिरफ्तार पूर्व विधायक व भाजपा नेता सुरेंद्र मिश्रा के काली करतूतों की लंबी फेहरिश्त है। शराब से पहले वह सालवेंट का कारोबार कर करोड़ों रूपये कमा चुका है। उसका कालेज इसलिए बंद हो गया क्योंकि उसके कालेज में छात्रा के साथ दुराचार किया गया था। उस घटना को पूर्व विधायक ने अपने स्तर पर काफी दबाने का प्रयास किया था। काफी हद तक कामियाब भी हुआ था लेकिन इस बार उसकी पुलिस के आगे एक नहीं चली और सलाखों के नीचे पहुंच गया।
सुरेंद्र मिश्रा बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के डिबनिया गांव का रहने वाला है। छात्र जीवन में ही उसने राजनीति शुरू कर दी थी। छात्र राजनीति के दौरान ही यूपी के पूर्व सीएम वीरबहादुर सिंह के संपर्क में आया था। सुरेंद्र ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीर बहादुर सिंह पर ऐसा प्रभाव छोड़ा कि वे भी इसके मुरीद हो गये और एक पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिला दिया।
लेकिन सुरेंद्र मिश्रा का मंसूबा तो कुछ और था। उसने पेट्रोल पंप मिलते ही सालवेंट का कारोबार शुरू कर दिया। इस कारोबार से उसने अकूत संपत्ति हासिल की। इसके बाद वर्ष 2002 में अतरौलिया विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा। उस चुनाव में सुरेंद्र जीत तो नहीं सका लेकिन 22000 वोट हासिल किया। इसके बाद उसकी गिनती बड़े नेताओं में होने लगी।
इसके बाद वर्ष 2006 ने मौका देख बसपा का दामन थाम लिया। बसपा मुखिया ने 2007 में सरेंद्र को अतरौलिया से टिकट दे दिया और वह पूर्व कैबिनेट मंत्री सपा के कद्दावर नेता बलराम यादव का हराकर विधानसभा पहुंचने में सफल रहा।
विधायक बनने के बाद सरेंद्र ने पंडित रामनयन स्मारक महिला महाविद्यालय एवं पंडित रामनयन स्मारक इंटर कॉलेज बनवाया। रहा सवाल क्षेत्र के विकास की तो सुरेंद्र ने ध्यान नहीं दिया जिसके कारण उसकी छबि लगातार खराब होती गयी। वर्ष 2012 का चुनाव वह बलराम यादव के पुत्र संग्राम यादव से हार गया।
उसी दौरान सुरेंद्र के कालेज में एक छात्रा के साथ रेप का मामला प्रकाश में आया। उस मामले को दबाने के लिए उसने पूरी ताकत लगा दी काफी हद तक सफल भी रहा लेकिन क्षेत्र के लोगों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना छोड़ दिया। परिणाम रहा की कालेज पर ताला लटक गया। वर्ष 2014 में केंद्र की बीजेपी की सरकार बनी तो सुरेंद्र वर्ष 2016 में मौका देख बीजेपी में शामिल हो गया। वर्तमान में वह बीजेपी की सक्रिय राजनीति करता है और उसका भगवा चोला लगातार चर्चा में है।
स्कूल बंद होने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सुरेंद्र ने अपने कालेज की बिल्डिंग में अवैध रूप से शराब की फैक्ट्री चलानी शुरू कर दी। यहां शराब तैयार करने के बाद विभिन्न कंपनियों का लेबल और टैग लगाकर ठेकों पर सप्लाई शुरू कर दिया। चुंकि यहां उन्ही ब्रांडों के नाम से शराब तैयार कर सप्लाई की जाती थी जो ब्रांड बाजार में मौजूद है। इससे कभी किसी को शक ही नहीं हुआ। इस कारोबार से भी सुरेंद्र ने करोड़ों रूपये कमाया।
जब इस करोबार की जानकारी सुरेंद्र के विरोधियों को हुई तो उन्होंने मुखबिर के जरिये सूचना पुलिस तक पहुंचा दी। पुलिस ने जब गुरूवार को फैक्ट्री पर छापा मारा तो सुरेंद्र वहां मौजूद था और उसने न केवल पुलिस को रोकने का प्रयास किया बल्कि कमरे में आग लगाकर साक्ष्य भी मिटाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के आगे उसकी नहीं चली और वह जेल तक पहुंच गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो