scriptनिरीक्षण में खामी मिलने पर 18 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका | 18 teachers salary stops by Principal in azamgarh | Patrika News

निरीक्षण में खामी मिलने पर 18 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका

locationआजमगढ़Published: Jul 06, 2019 10:12:38 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

जबकि दो सहायक अध्यापक, तीन शिक्षामित्र एवं एक अनुदेशक अनुपस्थित मिले। इससे इनके वेतन व मानदेय की कटौती की गई

up news

निरीक्षण में खामी मिलने पर 18 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका

आजमगढ़. जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद के निर्देश पर शुक्रवार को समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयकों से विकास खंड मिर्जापुर के समस्त विद्यालयों की क्रास चेकिग कराई गई। इस दौरान कुल पांच उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं 17 प्राथमिक विद्यालयों में कमियां पाई गईं। कुल 18 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका गया। जबकि दो सहायक अध्यापक, तीन शिक्षामित्र एवं एक अनुदेशक अनुपस्थित मिले। इससे इनके वेतन व मानदेय की कटौती की गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय, विष्णुपुर के सहायक अध्यापक सुनील कुमार चौरसिया बिना सूचना के चार जुलाई से अनुपस्थित पाए गए। जबकि प्राथमिक विद्यालय ओस्ती, बस्ती,रसूलपुर बरवां, कड़छा,कोरौली बुजुर्ग,पूर्व माध्यमिक विद्यालय निजामुद्दीनपट्टी, बनवीरपुर, बड़हरिया, खंडवारी, खोदादादपर, संजरपुर, सुरही बुजुर्ग, चकहवेली, खुटौली, बनवीरपुर व खुटौली में पुस्तकालय के लिए क्रय की गई पुस्तक एनबीटी की क्रय न कर मानक के विपरीत क्रय की गई है।
कई स्कूलों में खेलकूद सामग्री भी मानक के खिलाफ क्रय की गई तो एमडीएम में वितरण भी शिकायत मिली। इससे संबंधित प्रधानाध्यापकों को अग्रिम आदेश तक के लिए वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है।उधर, प्राथमिक विद्यालय अचलपुर में शिक्षा मित्र नंदनी, सुरही खुर्द में शीश कुमार, कुजियारी में सुरेंद्र यादव, कोल में मनोज कुमार यादव एवं मीरपुर में अनुदेशक अवध नरायन यादव अनुपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो