scriptआजमगढ़ लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव की बड़ी जीत, ‘निरहुआ’ को इतने वोटों के अंतर से हराया | Akhilesh yadav big win from azamgarh Loksabha seat against Nirhua | Patrika News
आजमगढ़

आजमगढ़ लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव की बड़ी जीत, ‘निरहुआ’ को इतने वोटों के अंतर से हराया

सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव को 620889 वोट जबकि भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को 360898 वोट मिला।

आजमगढ़May 23, 2019 / 10:38 pm

Akhilesh Tripathi

azamgarh Loksabha seat

आजमगढ़ लोकसभा सीट

आजमगढ़. लोकसभा चुनाव में यूपी की हॉट सीट बन चुकी आजमगढ़ लोकसभा सीट पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी जीत हासिल की। अखिलेश यादव ने भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को दो लाख 59 हजार 951 वोटों से मात दी। सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव को 620889 वोट जबकि भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को 360898 वोट मिला। अखिलेश यादव को 60.42 प्रतिशत जबकि निरहुआ को 35.12 फीसदी वोट मिले। इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार नहीं उतारा गया था। इस लोकसभा सीट पर तीसरे नंबर सुभासपा प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह सन्नी रहे जिन्हें 9933 वोट मिले, वहीं 7218 लोगों ने नोटा बटन का इस्तेमाल किया। जीत का आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी है।
यूपी की इस हाईप्रोफाइल सीट पर देश भर की निगाहें थी, एक तरफ जहां सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव थे, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव । दिनेश लाल यादव बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने के बाद अखिलेश यादव को अपना टारगेट कर लिया था और उन्हें हराने के लिये पूरी ताकत झोंक दी थी। निरहुआ के लिये पीएम मोदी की रैली भी आयोजित की गई थी, मगर उसका लाभ भी निरहुआ को नहीं मिला। मतगणना शुरू होने के बाद से ही अखिलेश यादव लीड बनाये हुए थे और जैसे- जैसे वोटों की गिनती होती गई, दोनों प्रत्याशियों के बीच वोटों का अंतर बढ़ता गया और आखिरकार अखिलेश यादव ने बाजी मारी। 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से मुलायम सिंह यादव विजयी हुए थे।

Home / Azamgarh / आजमगढ़ लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव की बड़ी जीत, ‘निरहुआ’ को इतने वोटों के अंतर से हराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो