scriptहत्यारे की गिरफ्तारी न होने से नाराज आशा बहुओं ने किया प्रदर्शन | Asha bahu protest at DM office | Patrika News
आजमगढ़

हत्यारे की गिरफ्तारी न होने से नाराज आशा बहुओं ने किया प्रदर्शन

डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करती आशा बहुएं

आजमगढ़Aug 18, 2018 / 08:52 pm

Sunil Yadav

मृत आशा बहू के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग

मृत आशा बहू के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग

आजमगढ़. आशा बहू कल्याण समिति के बैनर तले शनिवार को जनपद की आशा बहुओं ने अपने चार सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान आशा बहूओं ने बैरीडीह की आशा बहू कमलावती के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया।

अध्यक्ष विभा राय ने कहाकि बीते 4 अगस्त को लालगंज ब्लाक के बैरीडीह की निवासी व आशा बहू कमलावती देवी की रेप के बाद हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया। आज तक पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। कमलावती के साथ हुए घिनौने कृत्य से जनपद की आशा बहूओं में भय व्याप्त है। उन्होंने मांग किया कि मृत आशा बहू के आश्रितों को मुआवजा दिया जाय।
हत्या करने वालें अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय व सीएचसी, पीएचसी पर रात में रूकने के लिए आशा बहुओं को सुरक्षात्मक प्रबंध दिया जाय। जिलाध्यक्ष विभा राय ने कहाकि अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आशा बहू मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का घेराव कर सड़क जाम व आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो